
श्रीकरणपुर. सीमा क्षेत्र के गांव शेखसरपाल के निकट खेत में मिला ड्रोन व हेरोइन का पैकेट।
श्रीकरणपुर. सीमावर्ती गांव शेखसरपाल के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन व करीब ढाई किग्रा हेरोइन बरामद हुई। मौके पर पहुंचे बीएसएफ जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे किसी ग्रामीण ने गांव शेखसरपाल के निकट सीमा से करीब दो किमी अंदर की ओर एक बारानी खेत में ड्रोन होने की सूचना दी। इस पर बीएसएफ जवान तुरंत वहां पहुंचे और मौके पर मिले एक ड्रोन व पीले रंग के एक पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि वहां पाकिस्तानी ड्रोन के अलावा पैकेट में दो किग्रा 520 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। इसके बाद सीमा क्षेत्र में हेरोइन का कोई अन्य पैकेट होने की आशंका के मद्देनजर बीएसएफ की ओर से सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर गहनता से जांच भी की गई। हालांकि, दोपहर तक वहां अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। घटनाक्रम को लेकर बीएसएफ 77वीं वाहिनी के टूआइसी अशोक कुमार, सीआइडी की एडिशनल एसपी दीक्षा कामरा व डीएसपी सुधा पालावत ने भी मौका मुआयना किया।
Published on:
11 Dec 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
