24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मिला पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारा, मची सनसनी

अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) पार्टी के झंडे बरामद किए गए।

2 min read
Google source verification
paj_flag_found_in_rajasthan_and_jk.jpg

श्रीगंगानगर/रावला मंडी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। सोमवार को राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) पार्टी के झंडे बरामद किए गए। श्रीगंगानगर जिले के रावला क्षेत्र के चक 23 केडी खेत में पाकिस्तान का पीटीआई लिखा हुआ झंडा और 22 गुब्बारे मिले। इसके बाद क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के बहुत नजदीक है। किसान श्रवण कुमार पुत्र अम्मी लाल चक 22 केडी ने इस तरह का गुब्बारा देखने के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचना दी।

सूचना के बाद जी ब्रांच के इंस्पेक्टर ताराचंद यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे और झंडे को कब्जे में लिया। हालांकि गुब्बारे में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने इस तरह से गुब्बारे को गंभीरता से लेते हुए गहनता से जांच की हैं।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से राजस्थान में पहले भी कई बार इस तरह के गुब्बारे देखने को मिले हैं। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के द्वारा क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं को आने की सूचना तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को देने के लिए पहले भी कई बार जागरूक किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : भारत का वो किला, जिसने झेला सबसे ज्यादा आक्रमण, हनुमानजी से भी जुड़ा है इसका नाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भिम्बर गली सेक्टर में मिडिल स्कूल सरुला में गुब्बारों से बंधे झंडे देखे गए और पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया। राजौरी जिले के लाम इलाके से पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज और पीटीआई के झंडे के साथ बहुरंगी गुब्बारे भी बरामद किए गए। सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये झंडे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हवा में छोड़े गए थे या पुंछ और राजौरी जिलों के भीतर कहीं से।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग