9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक बॉर्डर पार कर राजस्थान में घुसी महिला, वापस पाकिस्तान लौटने से किया इनकार; बोलीं- मुझे जान से मार देंगे

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित विजेता पोस्ट पर एक पाकिस्तानी महिला के भारतीय सीमा में प्रवेश का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
pak-border

अनूपगढ़। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित विजेता पोस्ट पर एक पाकिस्तानी महिला के भारतीय सीमा में प्रवेश का मामला सामने आया है। अलसुबह करीब 5 बजे यह महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह मामला विजेता पोस्ट का है। सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तानी महिला ने तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया। लेकिन, विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने महिला को पकड़ लिया। महिला से पूछताछ के साथ ही उसके मोबाइल की की जांच की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

महिला का वापस पाकिस्तान लौटने से इनकार

महिला ने अपना नाम हुमारा बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। महिला की उम्र करीब 32 साल है। सूत्रों के अनुसार जब जवानों ने महिला को वापस जाने के लिए कहा तो उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि अगर वो दोबारा पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार देंगे।

क्यों आई भारत? जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

अभी तक BSF अधिकारियों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारत आने का उद्देश्य क्या था और उसके किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां पहाड़ी को काटकर बनाई जाएगी सड़क, किले तक पहुंचने की राह होगी आसान; नहीं चढ़नी पड़ेगी 2000 सीढियां


यह भी पढ़ें

धर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश