
demonstration
श्रीकरणपुर.
पंचायत सहायक भर्ती संबंधी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ नियुक्ति को लेकर कई अभ्यर्थी अभी भी जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर व धरना लगा रहे हैं तो इधर तीन माह पहले लगे पंचायत सहायक मानदेय के लिए तरस गए हैं। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को विकास अधिकारी सुखमिंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
मानदेय के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
पंचायत सहायक भंवरसिंह शेखावत ने बीडीओ को बताया कि शासन सचिव व पंचायती राज विभाग का आदेश मिलने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चार सितंबर को पंचायत सहायकों का मानदेय देने के आदेश किए हैं। इसके बावजूद उन्हें अभी तक मानदेय नहीं मिला है। मौके पर मौजूद जगसीर सिंह, विमला रानी, सीमा रानी, राधा कृष्ण आदि ने संबंधित सरपंचों व ग्राम सेवकों को मानदेय जारी करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया।
...और इधर नियुक्ति के लिए लगाया धरना
उधर, पंचायत सहायक भर्ती की दूसरी चयन सूची में कथित अनियमितता को लेकर विद्यार्थी मित्र संघ का जिला कलक्ट्रेट पर धरना शनिवार को भी जारी रहा। तहसील अध्यक्ष तरसेमसिंह चहल ने बताया कि पंचायत सहायक भर्ती के तहत 29 अगस्त को 47 अभ्यर्थियों की जारी दूसरी चयन सूची में क्षेत्र की दस ओ तेजेवाला सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में नियम कायदे दरकिनार कर चयनकर्ताओं ने अपने परिजन व चहेतों का ही चयन कर दिया।
जबकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इस भर्ती में अनुभव के आधार पर विद्यार्थी मित्रों को ही प्राथमिकता व नियुक्ति दी जानी थी। इस संबंध में विद्यार्थी मित्रों की ओर से दी गई परिवेदनाओं का निस्तरण भी नहीं किया गया। चहल ने बताया कि मामले की जांच करवाने व चयन सूची निरस्त करने की मांग को लेकर संघ की ओर से सोमवार को भी धरना जारी रहेगा। संघर्ष समिति अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष शिवविकास गर्ग व जगतार सिंह, संयोजक सुखजिंद्र सिंह आदि शामिल हुए।
Published on:
09 Sept 2017 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
