
प्रतिभागियों ने देखी पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा-2'
श्रीगंगानगर.
राजस्थान पत्रिका की एजुकेशन विंग पत्रिका इन एजुकेशन का पाई समर कैंप मयूर स्कूल, द्वितीय कैम्प गुरुनानक गल्र्स स्कूल व तृतीय कैम्प भारती कान्वेंट स्कूल में जारी है। ये कैंप 15 जून तक जारी रहेंगे। कैंपों का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक होगा। इसमें प्रत्येक कोर्स के बेस्ट स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। यह कैंप 15 मई से चल रहा है। 16 जून को समापन कार्यक्रम में पाई के स्टूडेंट की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
स्पेशल शो का आयोजन
पाई समर कैम्प के विद्यार्थियों के लिए जीआरजी गणेश सिनेमा द्वारा प्रायोजित पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा-2Ó के बुधवार को स्पेशल शो का आयोजन किया गया। दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक व सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक के दो शो पाई के स्टूडेंट्स के लिए रखे गए थे। जीआरजी गणेश सिनेमा के प्रबंधक विजय गोयल ने कहा कि पाई समर कैम्प बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रख कर करवाए जाने वाला एक आयोजन है। इस आयोजन में कई वर्षों से जुडऩे का अवसर मिलता रहा है। यह समर कैम्प मयूर स्कूल के प्रायोजन व भारती कान्वेंट स्कूल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
कोर्स में से चुना जाता है एक बेस्ट स्टूडेंट
पाई समर कैम्प के हर कोर्स में से एक बेस्ट स्टूडेंट चुना जाता है, जिसको मंच पर सम्मानित भी किया जाता है। विद्यार्थियों का चयन क्लास फेकल्टी द्वारा उनकी ओवर हॉल परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। आयोजन का मुख्य सहयोगी श्री गुरुनानक गल्र्स पीजी कालेज रहेगा। पाई समर कैम्प का मुख्य प्रायोजक मयूर स्कूल है व सहयोगी के रूप में भारती कान्वेंट स्कूल है।
ये है सहयोगी
पाई समर कैम्प का प्रायोजक मयूर स्कूल है, उपहार व सहयोग में भारती कॉन्वेंट स्कूल एमूवी टिकट जीआरजी गणेश सिनेमा, बेस्ट स्टूडेंट उपहार एम्युलेशन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, आईईसी कंप्यूटर इी सेंटर, जैन आईटीआई, राज जलोटा ड्रेसेज, जेबी क्लासेज, गुरुनानक गल्र्स सीसे स्कूल, धूम स्केटिंग क्लब, ओरकुस एलईडी बल्ब मुख्य है।
Published on:
14 Jun 2018 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
