3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में पार्टी, सोशल मीडिया पोस्ट और फिर हादसा, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, निकले थे जश्न मनाने… कुछ ही मिनटों में हो गया मातम

दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
पत्रिका फोटो...

पत्रिका फोटो...

रात में दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर जिले का है।
जहां पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सादुलशहर - हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर खेरूवाला गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक ही पल में चार परिवारों को उजाड़ दिया।

यह भी पढ़ें

अब राजस्थान में भी कोरोना की एंट्री, अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग, केरल, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में बढ़ रहा खतरा

जानकारी के अनुसार छह दोस्त देर रात अपने-अपने घरों से अलग-अलग बहाने बनाकर निकले थे। सभी ने मिलकर पहले पार्टी की, जिसमें शराब पी गई, गाने चले और वीडियो बनाए गए। कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया पर रील्स भी शेयर की। इसके बाद सभी दोस्त कार में सवार होकर हनुमानगढ़ की ओर रवाना हुए। तेज आवाज में गाने बज रहे थे और गाड़ी भी तेज गति से चल रही थी। इसी दौरान खेरूवाला गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, उड़ान के बीच चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 65 यात्रियों की जान पर बना संकट

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया। मौके पर ही वजीर सिंह (30), सुखविंद्र सिंह (21), और बलविंद्र सिंह (18) की मौत हो गई। कुलविंद्र सिंह (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद चक सोहनेवाला, तख्तहजारा और गदरखेड़ा गांवों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग