श्रीगंगानगर. राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी और आईपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल चिकित्सालय में ओपीडी और आइपीडी निशुल्क होने के बाद रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे गुणवत्ता उपचार में कमी आई है। वर्ष 202। में 4 लाख 94 हजार 222 रोगी ओपीडी में अपना उपचार कराने आए जबकि वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर 6 लाख 52 हजार 208 तक पहुंच गई। इसी तरह भर्ती होने वाले आइपीडी में रोगियों की में भी संख्या बढ़ने लगी है। वर्ष 202। में 41 हजार 250 रोगी भर्ती हुए जबकि वर्ष 2022 में 45 हजार 739 रोगी उपचार के लिए भर्ती हुए थे। कुल मिलाकर पिछले दो साल में राजकीय जिला चिकित्सालय में 12 लाख 33 हजार 419 रोगी उपचार कराने आ चुके है। उधर, सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ 240 बेड का अस्पताल बनने से जिला अस्पताल में रोगियों का भार कम हो जाएगा। इस नए अस्पताल के लिए निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस साल 2023 में भी रोगियों की संख्या कम नहीं हो पाई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के रेकार्ड के अनुसार जनवरी माह में ओपीडी के दौरान 48 हजार 576 रोगियों ने पर्चियां कटवाकर उपचार कराया। वहीं आईपीडी में 3 हजार 97 रोगी आए। उपचार के साथ दवा और जांचें निशुल्क होने से रोगी प्राइवेट से ज्यादा राजकीय जिला चिकित्सालय में आ रहे है।
जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो पहले ओपोडी व आईपीडी टिकट से आरएमआरएस (राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी) के खाते में सलाना 15 लाख रुपए के करीब आते थे। इसके अलावा सीटी स्कैन सुविधा पीपीपी मोड पर संचालित थी। राज्य सरकार से अनुदान मिलता था। लेकिन यह सभी निशुल्क हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निशुल्क होने के कारण भी ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी होना माना जा रहा है।
————-
ओपीडी में इतने आए रोगी
माह ओपीडी 2021 ओपीडी 2022
जनवरी 32098 37706
फरवरी 42029 40239
मार्च 49637 51437
अप्रेल 41486 53290
मई 23393 58248
जून 31090 57808
जुलाई 42264 55784
अगस्त 46630 62759
सितंबर 48395 61655
अक्टूबर 44347 59370
नवंबर 46547 59189
दिसंबर 46306 54723
कुल योग 494222 652208
———–
भर्ती रोगियों में भी इजाफा
माह आईपीडी 2021 आईपीडी 2022
जनवरी 2749 2932
फरवरी 3088 3097
मार्च 2701 3698
अप्रेल 3442 3818
मई 3202 4179
जून 2587 4006
जुलाई 3465 4106
अगस्त 3897 4319
सितंबर 3990 4216
अक्टूबर 3868 4234
नवंबर 4022 3809
दिसंबर 3239 3325
कुल योग 41250 45739