28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पटवारी गिरफ्तार

इंतकाल दर्ज करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में जांच के बाद सोमवार को सादुलशहर के नूरपुर हलका पटवारी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

- इंतकाल दर्ज करने की एवज में ली थी घूस

श्रीगंगानगर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में जांच के बाद सोमवार को सादुलशहर के नूरपुर हलका पटवारी को गिरफ्तार किया है।

एक सहकारी समिति करेगी तीन जगह चना और सरसों की खरीद

ब्यूरो बीकानेर की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि 26 जुलाई 2017 को चक 15 केएसडी धिंगतानिया निवासी राजेन्द्र पुत्र भागीरथ जाट ने शिकायत दी थी कि उसके दादा के नाम गांव में 37 बीघा नहरी भूमि है। उसके पिता व भाइयों के नाम अलग-अलग इंतकाल दर्ज कर खातों की नकल देने की एवज में हलका पटवारी दिनेशकुमार यादव ने एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में एक लाख रुपए देना तय हुआ। पटवारी ने 75 हजार रुपए रिश्वत लेकर इंतकाल दर्ज किया।

अब 22 क्विंटल 10 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीदेंगे सरसों

यह शिकायत तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीसिंह को मिली। इसका सत्यापन कराया गया। पटवारी ने सत्यापन के दौरान दस हजार रुपए और ले लिए। शेष पंद्रह हजार रुपए में से उसने पांच हजार रुपए की छूट भी दी। शेष दस हजार रुपए व खातों की नकल देने की एवज में अलग से रिश्वत मांगी। रिश्वत लेने व मांगने की पुष्टि होने पर ब्यूरो मुख्यालय पर आरोपित पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डिवाइडर में लगा दिए मनमर्जी के कट

जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सोमवार को ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिडारिया ने पटवारी गांव लधुवाली हैड हनुमानगढ़ निवासी दिनेश यादव पुत्र देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। । उसे पुरानी आबादी थाने लाया गया। मंगलवार सुबह उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

राजस्थान रोडवेज के 52 डिपो सर्वर से जुड़े, आसानी से मिलेंगे पार्ट्स

पौधे लगाकर दे रहे बेटियों के पोषण का संदेश

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग