
demo pic
- इंतकाल दर्ज करने की एवज में ली थी घूस
श्रीगंगानगर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में जांच के बाद सोमवार को सादुलशहर के नूरपुर हलका पटवारी को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो बीकानेर की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि 26 जुलाई 2017 को चक 15 केएसडी धिंगतानिया निवासी राजेन्द्र पुत्र भागीरथ जाट ने शिकायत दी थी कि उसके दादा के नाम गांव में 37 बीघा नहरी भूमि है। उसके पिता व भाइयों के नाम अलग-अलग इंतकाल दर्ज कर खातों की नकल देने की एवज में हलका पटवारी दिनेशकुमार यादव ने एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में एक लाख रुपए देना तय हुआ। पटवारी ने 75 हजार रुपए रिश्वत लेकर इंतकाल दर्ज किया।
यह शिकायत तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीसिंह को मिली। इसका सत्यापन कराया गया। पटवारी ने सत्यापन के दौरान दस हजार रुपए और ले लिए। शेष पंद्रह हजार रुपए में से उसने पांच हजार रुपए की छूट भी दी। शेष दस हजार रुपए व खातों की नकल देने की एवज में अलग से रिश्वत मांगी। रिश्वत लेने व मांगने की पुष्टि होने पर ब्यूरो मुख्यालय पर आरोपित पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सोमवार को ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिडारिया ने पटवारी गांव लधुवाली हैड हनुमानगढ़ निवासी दिनेश यादव पुत्र देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। । उसे पुरानी आबादी थाने लाया गया। मंगलवार सुबह उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
Published on:
16 Apr 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
