28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ीवाल ने कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,संयुक्त निदेशक शर्मा गिड़गिड़ाते हुए पैरों में गिरकर माफी मांगी

-संयुक्त निदेशक और मेडिसिन बैंक शुरू करने गए समाजसेवियों के बीच बैनर हटाने पर हुआ विवाद

2 min read
Google source verification
पेड़ीवाल ने कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,संयुक्त निदेशक शर्मा गिड़गिड़ाते हुए पैरों में गिरकर माफी मांगी

पेड़ीवाल ने कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,संयुक्त निदेशक शर्मा गिड़गिड़ाते हुए पैरों में गिरकर माफी मांगी

पशु पालन विभाग की प्रेस कान्फ्रेंस से पहले हुआ विवाद --पेड़ीवाल ने कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,संयुक्त निदेशक शर्मा गिड़गिड़ाते हुए पैरों में गिरकर माफी मांगी

-संयुक्त निदेशक और मेडिसिन बैंक शुरू करने गए समाजसेवियों के बीच बैनर हटाने पर हुआ विवाद

श्रीगंगानगर.लंपी स्किन डिजीज को लेकर पशु पालन विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस से पहले विभाग के संयुक्त निदेशक और तपोवन लंपी स्किन डिजीज मेडिसिन बैंक के पदाधिकारियों के बीच बैनर उतारने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान पशु चिकित्सालय परिसर में जमकर हंगाम हुआ। बैनर उतारने से खफा हुए पेड़ीवाल ने संयुक्त निदेशक रामवीर शर्मा के कार्यालय में जाकर कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,इस पर संयुक्त निदेशक कुर्सी से उठकर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा और पेड़ीवाल के पैरों में गिरकर रोने लगा। इस बीच पेड़ीवाल के साथ आए पदाधिकारियों ने शर्मा की जमकर क्लांश लगाई। इस बीच विवाद बढ़ने पर पशु पालन विभाग के कई अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। संयुक्त निदेशक के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

पशुपालन विभाग की प्रेस कान्फ्रेंस सुबह 11 बजे पुरानी आबादी स्थित लीला चौक के पास संयुक्त निदेशक कार्यालय परिसर में रखी गई थी। इसी कार्यालय परिसर के एक हिस्से में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय है,जहां बीमार पशुओं का उपचार होता है। तपोवन लंपी स्किन डिजीज मेडिसिन बैंक के पदाधिकारी प्रेस कान्फ्रेंस से पहले ही पशु चिकित्सालय में पहुंच गए और इसके उप निदेशक के कार्यालय के बाहर बरामदे में अपना बैनर लगाकर भाषणबाजी शुरू करवा दी। उप निदेशक डॉ.धर्मेश शर्मा के भाषण के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ.रामवीर शर्मा वहां आए और बैनर उखाड़ दिया। संयुक्त निदेशक का कहना था कि इन लोगों को पशु चिकित्सालय में कार्यक्रम करने की अनुमति किसने दी। इतना सुनते ही मेडिसिन बैंक खोलने आए तपोवन न्यास के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल व भाजपा नेता रतन गणेशगढिय़ा सहित अन्य प्रतिनिधि संयुक्त निदेशक से भिड़ गए। तीखी नोंकझोंक के बीच पेड़ीवाल ने संयुक्त निदेशक कार्यालय में कहा कि तेरी बकरी फाटक में करूंगा,कह कर धमकी दी गई। पेड़ीवाल सहित उनके साथ आए प्रतिनिधियों ने कहा कि संयुक्त निदेशक ने किसी के इशारे पर यह सब किया है।
मामला बढ़ते देख पशु पालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त निदेशक को वहां से हटाकर उनके कार्यालय में ले गए। लेकिन तपोवन लंपी स्किन डिजीज मेडिसिन बैंक के पदाधिकारी उनके पीछे-पीछे संयुक्त निदेशक के कार्यालय में पहुंच गए। धमकियों का दौरा वहां भी चला। पेड़ीवाल ने बकरी फाटक में करवाने की धमकी दी तो संयुक्त निदेशक उनसे माफी मांगने लगे। एक मौका ऐसा भी आया जब संयुक्त निदेशक को उनके पैरों में झुकना पड़ा। अधिकारी को इस तरह गिड़गिड़ाते देख कई कर्मचारी विरोध की मुद्रा में दिखे। लेकिन आगे बढकऱ कोई कुछ नहीं बोला। इसके बाद उप निदेशक धर्मेंश शर्मा ने पेड़ीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर मामला को शांत किया। इसके बाद मेडिसिन बैंक के पदाधिकारी पशुधन के लिए साथ लाई दवाइयां उठाकर वहां से चले गए।

--------------------

लंपी स्कीन रोग को लेकर प्रेसवार्ता बुलाई गई थी। इस दौरान जिला प्रशासन से मुझे सूचना मिली की आपके कार्यालय परिसर में कोई संस्था बैनर लगाकर प्रेसवार्ता कर रही है। इस कारण मैंने वहां पर बैनर उतार दिया था। इसको लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मैंने खेद व्यक्त करने पर मामला निपट गया।
रामवीर शर्मा,संयुक्त निदेशक,पशुपालन विभाग,श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग