scriptपूर्वांचल समाज के लोगों ने श्रद्धा से मनाया छठ पर्व, उगते सूर्य को अर्घ्य दिया | People of Purvanchal society celebrated Chhath festival with devotion, offered water to the rising sun | Patrika News
श्री गंगानगर

पूर्वांचल समाज के लोगों ने श्रद्धा से मनाया छठ पर्व, उगते सूर्य को अर्घ्य दिया

-विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण के साथ छठ पर्व का समापन
-परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए व्रत का समापन किया

श्री गंगानगरNov 08, 2024 / 07:38 pm

Ajay bhahdur

पूर्वांचल समाज के लोगों ने श्रद्धा से मनाया छठ पर्व, उगते सूर्य को अघ्र्य दिया

सूरतगढ़. छट पूजा घाट पर मौजूद पूर्वांचल समाज के लोग।

सूरतगढ़. क्षेत्र में पूर्वाचल समाज की ओर से छठ पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोक आस्था के पर्व छठ महापर्व के तीसरे दिन विभिन्न घाटों पर उगते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। घुटनों तक जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना की गई। खरना दिन के बाद 36 घंटे का व्रत शुरू हुए व्रत करके परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए व्रत का समापन किया गया।
वार्ड 42 में छठ पूजा घाट में पूर्वांचल समाज श्री दुर्गा पूजा समिति और महिला मंडल ने पार्षद के सहयोग से छठ पर्व समापन समारोह का आयोजन किया। वार्ड की महिलाओं के सहयोग से सैनी धर्मशाला के पीछे वार्ड नंबर 42 के सबसे पुराने पूजा घाट पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता संदीप कासनिया और अन्य ने विशेष पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण करके छठ पर्व का समापन किया।

आतिशबाजी के साथ उत्सव मनाया

छठ पूजा घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने छठ पर्व पर घाट के पानी में खड़े होकर सुबह 5 बजे पूजा अर्चना करके उगते सूर्य की पूजा अर्चना करके छठ पर्व के व्रत धारी महिलाओं ने घरों में भी पूजन करके भोजन करने के बाद प्रसाद वितरण करके आतिशबाजी के साथ उत्सव मनाया। आयोजन में श्रीकांत राय, अशोक पासवान, संतोष मंडल, सतीश ठाकुर, पप्पू राय, संतोष राय, प्रमोद राय,जितेंद्र राय सहित समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा। अग्निशमन कार्यालय के सामने पूर्वांचल समाज सेवा समिति द्वारा बनाए गए छठ घाट व औद्योगिक क्षेत्र वार्ड नंबर 11 में छठ पूजा घाट पर छठ पर्व समापन का आयोजन हुआ।

Hindi News / Sri Ganganagar / पूर्वांचल समाज के लोगों ने श्रद्धा से मनाया छठ पर्व, उगते सूर्य को अर्घ्य दिया

ट्रेंडिंग वीडियो