
उपखंड के रावलामंडी के चक २९७ पुली के पास सोमवार को चारा से भरी पिकअप में आग लग गई। आग लगने के दौरान चालक व उसके साथी को आभास होने पर गाड़ी को रोक कर फरार हो गए। वहीं पिकअप धू-धू कर जल गई। खाजूवाला-घड़साना मार्ग पर पिकअप में आग लगने के दौरान वाहनों की कतार लग गई।
रावला थानाधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन आग बुझाने के साधन जुटाने से पहले पिकअप पूरी तरह जल गई। रावला पुलिस ने बताया कि चालक व उसका साथी सकुशल है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है। पिकअप चालक घड़साना क्षेत्र से तुड़ी भर कर खाजूवाला के गांवों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
Published on:
08 May 2017 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
