
गुरुसर मोडिया में पसरा सन्नाटा
सूरतगढ़.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से उसके पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार देर शाम को डेरा प्रमुख की पत्नी, मां व पुत्र गांव गुरुसर मोडिया पहुंच गए। अचानक गांव के नए डेरे (आवास) में पहुंचने पर पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गया है। डेरा मुखी के परिजनों के गांव में पहुंचने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है। मंगलवार को डेरा मुखी के पुराने व नए डेरे के मुख्य गेट के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं डेरा अनुयायियों की अनुमति के बिना किसी को भी अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार डेरा प्रमुख को अदालत में सजा सुनाए जाने के बाद डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर के साथ पुत्र जसमीत सिंह, पुत्रवधू व पौत्र भी करीब छह वाहनों के काफिले के साथ सोमवर देर शाम को गांव गुरुसर मोडिया में नए डेरे (आवास) में पहुंचे। सूत्र बताते हंै कि देर रात्रि को पंजाब का एक विधायक भी डेरे में पहुंचा तथा कुछ देर तक वहां रुकने के बाद वापस पंजाब के लिए वाहन से रवाना हो गए। गांव के पुराने डेरे में खामोशी छाई हुई है। यहां डेरे की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन से सीआई हनुमानाराम व सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ साथ श्रीगंगानगर व सदर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।
डेरे में आने जाने वालों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं गांव की दुकानों व डेरे के चिकित्सालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। डेरा मुखी का नया डेरा (आवास) किलेनुमा बना हुआ है। गांव की मुख्य रोड के पास बने इस आवास के अंदर डेरा अनुयायी तैनात हंै। परिजनों के आने के बाद डेरा अनुयायी हर किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। डेरे के बाहर कैचियां पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह बीका पुलिस जाब्ता के साथ तैनात रहे। डेरे में शुद्ध पानी से भरी मिनरल की बोतलों के कार्टन व जनरेटर के इस्तेमाल के लिए डीजल से भरी टंकी लगे वाहनों की भी पुलिस कर्मियों ने बारीकी से जांच कर जाने दिया। इसके अलावा अंदर से बाहर आने वाले डेरा अनुयायियों से भी पूछताछ की गई।
Published on:
30 Aug 2017 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
