27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिख बहुल क्षेत्र के श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत- इस ट्रेन की हुई शुरूआत साथ ही स्टेशन पर मिलेगी वाईफाई सुविधा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
train shuru

श्रीगंगानगर.
श्रीगंगानगर में सिख बहुल क्षेत्र के श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत मिल गई है। क्योंकि हुजूर साहिब नांदेड़ के लिए श्रीगंगानगर से साप्ताहिक ट्रेन शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई। सांसद निहालचंद मेघवाल व उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम अनिल कुमार दूबे ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा भी शुरू हो गई। यह सुविधा मिलने के बाद यात्रियों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान समाज के लोग उपस्थित रहे।

read : देवर ने भाभी के हाथ पर काटा, 15 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज

जोधपुर के लिए एक गाड़ी जल्द चलेगी
इस मौके पर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि पिछले चार साल में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में ढाई दर्जन गाडिय़ां शुरू करवाकर इलाके के यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचाई गई है। सांसद ने बताया कि जोधपुर के लिए एक गाड़ी जल्द चलेगी। लोकल गाडिय़ां पृथ्वीराजपुरा स्टेशन पर रोकने के लिए स्वीकृति मिलेगी। डीआरएम दूबे ने कहा कि लंबी दूरी की गाडिय़ों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नांदेड़ के लिए श्रीगंगानगर से सुबह 10.02 बजे श्रीगंगानगर वाया बीकानेर नांदेड़ और 2.42 बजे श्रीगंगानगर-दिल्ली वाया नांदेड़ के लिए गाडिय़ां मिली है।

read : ओडीएफ ओलंपिक कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, देखें विडियो

नांदेड़ से हर गुरुवार चलेगी यह गाड़ी
नांदेड़ से हर गुरुवार सुबह नौ बजे रवाना होकर इसी मार्ग से शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि दो बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। सिखों का पवित्र स्थल गुरुद्वारा हुजूर साहिब नांदेड़ है। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रेल मार्ग पर बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु नांदेड़ जाते हैं। यह गाड़ी पहले बीकानेर से नांदेड़ साहिब तक चलती थी। रेलवे बोर्ड ने अब इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक बढ़ा दिया है। इस शुरूआत से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

read : आखिर कब जागेगा प्रशासन- मासूम चीखता रहा और श्वान उसे नोंचते रहे, हालत गंभीर