28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान में शांति एवं व्यवस्था को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बूथों पर लगाया जाब्ता

शहर के चारों तरफ सात नाके, चालीस मोबाइल पार्टी

less than 1 minute read
Google source verification
मतदान में शांति एवं व्यवस्था को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बूथों पर लगाया जाब्ता

मतदान में शांति एवं व्यवस्था को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बूथों पर लगाया जाब्ता

श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस की ओर से शुक्रवार को शहर के चारों थाना इलाके में पुलिस अधिकारियों व जाब्ते की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा मतदान के दिन पुलिस के पुख्ता प्रबंधक किए गए हैं। शहर में सात स्थानों पर नाके लगाए गए हैं।


सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि निकाय चुनाव के मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर दो-दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। जहां अधिक बूथ हैं, अधिक जाब्ता लगाया गया है। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जाब्ता अधिक लगाया गया है। शहर के चारों तरफ सात स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। प्रत्येक नाके पर सात-सात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

जहां वाहनों व संदिग्धों की जांच पड़ताल की जाएगी। शहर में चुनाव के दौरान बीस बाइक मोबाइल पार्टी गश्त पर रहेंगी। वहीं तेरह सेक्टर अधिकारियों के साथ मोबाइल पार्टियां बूथों की स्थिति का जायजा लेती रहेंगी। चार क्यूआरटी की मोबाइल पार्टियां इलाके में भ्रमण पर रहेंगी। वहीं पुरानी आबादी, जवाहरनगर, कोतवाली व सदर थाने में अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। जो किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगा।

शहर में निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए शुक्रवार शाम को चारों थानों की ओर से अपने-अपने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें सीओ सिटी के नेतृत्व में बाइक सवार, घुडसवार व पैदल पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुरानी आबादी इलाके में सीओ ओमप्रकाश, कोतवाली में सीओ राहुल यादव, जवाहरनगर इलाके में सीओ ताराराम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं सदर में टीआई कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी राजेश सिहाग के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग