27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

policeholiपुलिसकर्मियों ने डीजे पर किया धमाल, रंग-गुलाल में हुए सराबोर

- थानों व पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

Google source verification

policeholiश्रीगंगानगर. जब सारी दुनिया होली व धुलंडी मना रही थी, तो पुलिसकर्मी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में तैनात रहे और इसके दूसरे दिन पुलिसकर्मियों की होली हुई। जिसमें सभी थानों, पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने डीजे पर खूब धमाल मचाया। वहीं रंग व गुलाल में सराबोर हो गए।


holiपुलिस लाइन में सुबह 9 बजे के बाद ही पुलिसकर्मी एकत्रित होना शुरू हो गए, जहां होली खेलने की तैयारी कर ली गई थी। वहां टैंट, डीजे, रंग-गुलाल आदि की व्यवस्था रही और इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर धमाल मचाया। दोपहर करीब बारह बजे तक यहां होली का गुलाल उड़ता रहा। इस दौरान पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। थानों व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी डीजे पर नाचते व गाते रहे।


इसके अलावा शहर व जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर गुलाल उड़ाया और डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों को डांस करते हुए देखा गया। यहां यातायात थाना, कोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी सहित अन्य थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर खोली खेली। पुलिस की होली में थाना इलाके के प्रमुख लोग भी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक कई थानों में भी पहुंचे और वहां पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली। वहां पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।


जहां थानों में दोपहर तक पुलिसकर्मी होली खेलते और गुलाल उड़ाते रहे, वहीं परिवादियों की सुनवाई भी करते रहे। इस दौरान परिवादी भी बहुत ही कम आए। वहीं संतरी पहरा पर भी पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़