29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरे रामा, हरे कृष्णा… की रसधारा से निकली प्रभात फेरी, धर्ममय हुआ शहर

-आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन व भण्डारा आयोजित -विशाल प्रभात फेरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हुए स्वागत -श्रद्धालुओं ने की क्षेत्र व सर्व मंगल की कामना

2 min read
Google source verification
हरे रामा, हरे कृष्णा... की रसधारा से निकली प्रभात फेरी, धर्ममय हुआ शहर

सादुलशहर. श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के समापन पर आयोजित हवन में आहुति देते यजमान।

सादुलशहर. शहर के वार्ड नं. 13 स्थित श्री शिव वाटिका में श्री प्रभात फेरी मण्डल सेवा समिति की ओर से समिति के सातवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में जारी आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का समापन रविवार को पूर्ण धार्मिक विधि विधान के साथ हुआ। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर महाआरती हुई, हवन व भण्डारा भी आयोजित हुआ। कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह-सवेरे शहर में कथा व्यास गौरसुन्दर दास, वृन्दावन वालों के सानिध्य में विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। शहर में इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना हो रही है।

प्रभात फेरी से शहर की गलियां बनी वृंदावन

श्री प्रभात फेरी मण्डल की ओर से शहर में गत सात वर्षों से निरन्तर अल सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। मण्डल के सातवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कथा के दौरान विशेष विशाल प्रभात फेरी का आयोजन कथा व्यास गौरसुन्दरदास, वृंदावन वालों के सानिध्य में किया गया। प्रभात फेरी जिन गली-मौहल्लों से गुजरी, वहां हरि बोल के जयकारों से गलियों का माहौल वृदांवन सा साकार हो उठा। प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा कर, दीपमाला व रंगोली सजाकर तथा पटाखे छोडकऱ प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। रविवार को नगरपालिका के समक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ के नेतृत्व में प्रभात फेरी का शानदार स्वागत हुआ। इसके साथ शहर में अनेक स्थानों पर भी स्वागत कार्यक्रम हुए व प्रसाद वितरित किया गया।

हवन व भण्डारे के साथ हुआ समापन

श्रीमदï् भागवत कथा के समापन उपलक्ष्य में हवन व भण्डारे का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान नरेश सिंगला दम्पति, अन्य यजमान श्याम कुमार शर्मा, टिकमचन्द मित्तल, अनिल सिंगला, पवन सरदारशहरिया, शीशन गर्ग, नोहित गर्ग, आयुष खीचड़, विजय मजोका, श्याम सुन्दर गोयल, सतीश ग्रोवर, सुनील गर्ग व हेमन्त सोनी ने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों ने आहुति दी व हवन कुण्ड के चहुं ओर परिक्रमा की। इसके साथ क्षेत्र व सर्व मंगल की कामना की गई। भण्डारे में श्री पीर मंदिर नवयुवक सेवा समिति के सदस्यों, स्काउटï्स व विभिन्न नागरिकों ने अपनी सेवाएं दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग