1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#AmritamJalam : पत्रिका अभियान की सराहना, अम्रतम जलम अभियान के तहत किया श्रमदान

-जल बचत करने एव प्ररेरित करने की ली शपथ

2 min read
Google source verification
amritamjalam

डबलीराठान.

राजस्थान पत्रिका के समाजिक सरोकार के तहत रविवार को उपतहसील की दो ग्रामपचायंतो डबली वास मिढारोही के गांव नुरपुरा एव डबली वास पेमा के पचायंत मुख्यालय गांव भाभूवाली मे अम्रतम जलम अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एव ग्रामीणों ने जल प्रदाय योजनाओं (वाटरवर्क्सो) मे श्रमदान कर साफ सफाई की। ओर पुरातन जल स्रोतों की सुरक्षा , जल बचत ,बून्द बून्द जल बचाने ,बरसात के पानी को स्टोरेज करने ,पर्यावरण की रक्षा की आदि कीशपथ ली।


डबली वास मिढारोही के गांव नुरपुरा मे पचायंत समिति सदस्य श्रीमती अल्का भाभू, समाजिक कार्यकर्ता रामचदं बारुपाल के नैत्रत्व मे ग्रामीणों ने वाटरवर्क्स परिसर की सफाई कर खरपतवार का निस्तारण कीया। तथा पत्रिका के समाजिक सरोकार के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुये। ग्रामीणों ने जल बचाने ,जोहङ ,जल स्रोतों की सार सभाल करने ,पर्यावरण के प्रति जुम्मेदारी निभाने की शपथ ली
इस अवसर पर पचायंत समिति सदस्य श्रीमती अल्का भाभू ने" बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ "का सन्देश देते हुय कहा कि बेटा बेटी एक समान है। समाजिक कार्यकर्ता रामचदं बारुपाल ने भी विचार रखेते हुये जल बचत का सन्देश दे पत्रिका की सराहना की। इस अवसर पर हरफूल भाभू, जगदीश राम पचं, ओमप्रकाश, किरणा,सपना, रुपा,गोमती देवी, मनो दूवी,रोहिताश सिंह, बन्सी लाल,आदि ने सहयोग कीया।


डबली वास पेमा के गांव भाभूवाली मे भी वाटरवर्क्स परिसर की साफ सफाई कडबली वास पेमा के गाव भाभूवाली मे भी अम्रतम जलम अभियान के तहत रविवार को वाटरवर्क्स परिसर की सफाई की।जल स्रोतों को बचाने उनकी की सार सभाल सफाई करने एव जल बचत करने व प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर संजीव उपसरपंच, पर्यावरण प्रेमी बिरज लाल बेनीवाल,कुलदीप भाभू, महेंद्र भोभिया, मनी राम,भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई अध्यक्ष बनवारीलाल जाखङ,जितेंद्र मुकेश भाभू, सुभाष, अशोक सुथार,संन्दीप ,रायसिंह बेनीेवाल,राजपालभाभू,शंकर सहारण व बबलू मोठसरा आदि ने सहयोग कीया।


पर्यावरण प्रेमी बेनीवाल ने कविता के माध्यम से जल बचत का सन्देश दिया। दोनो स्थानो पर एडवोकेट ताराचंद पंवार ने मंच संचालन करते हुये राजस्थान पत्रिका के समाजिक सरोकारो से ग्रामीणों को अवगत करवाया।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग