
जानकीदासवाला स्कूल विवाद में प्राचार्य और व्याख्याता का तबादला
-दोनों को हनुमानगढ़ जिले के राजकीय विद्यालयों में स्थानांतरित किया
जानकीदासवाला. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य को लेकर चल रहे विवाद में गुरुवार को प्राचार्य और व्याख्याता दोनों का तबादला कर दिया गया ( School dispute )। दोनों को हनुमानगढ़ जिले के राजकीय विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य श्योपतराम भाटी को लेकर पिछले कुछ समय से ग्रामीण विरोध जता रहे थे ( Sriganganagar news )। भाटी पिछले कुछ वर्ष से यहां कार्यरत थे। इसे लेकर गांव के स्कूल में तालाबंदी भी कर दी गई थी। तालाबंदी के इस घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य भाटी को हनुमानगढ़ जिले के गांव निरवाल में स्थानांतरित कर दिया ( Rajasthan news )। वहीं इस विवाद से जुड़े व्याख्याता राकेश भांभू को भी हनुमानगढ़ जिले के एक अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है ( Hindi news )। गांव के इस विद्यालय में प्राचार्य और व्याख्याता से जुड़े इस विवाद के पीछे विद्यालय की गुटबाजी को एक कारण बताया जा रहा है ( Teacher transfered )।
Published on:
30 Aug 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
