17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए होंगे प्रयास

https://www.patrika.com/srignaganagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
election

क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए होंगे प्रयास

अनूपगढ़.

विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की संभावित दावेदार शिमला नायक का कहना है कि क्षेत्र में शुद्ध पेयजल नही मिलने की समस्या को वे दूर करने का प्रयास करंेगंी। उन्होने कहा कि जनता जल योजना में करोडो खर्च होने के बावजूद भी लोग शुद्ध पेयजल से वंचित है।लोग दूषित पानी पीते है, जिससे बीमारियां फैल रही है। इसके अलावा बिजली,सडक़े तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताएं भी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इलाके में विकास उनकी प्राथािमकता रहेगी।


उन्होने कहा कि किसानों की प्रथम चरण की ङ्क्षसचाई पानी की समस्या का समाधान करवाने का प्रयास रहेगा। यदि क्षेत्र का किसान समृद्ध होगा तो क्षेत्र का विकास स्वत: हो जाएगा। इलाके की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। इसलिए इस क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से कृषि सबन्धी समस्याएं भी प्राथमिकता में रहेंगी।


इसके साथ ही किसानों की फ सल की समर्थन मूल्य पर खरीद, सही समय पर भुगतान करवाना, प्राकृतिक आपदा के समय सही गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाना, फसल बीमा राशि का भुगतान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेंगे।
व्यापारियों के नजरिए से क्षेत्र को टैक्स फ्री जोन घोषित करवा कर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए प्रयास किए जाएंगे।

क्षेत्र के लाग पिछलेे 15 वर्ष से चिकित्सक सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहे है।चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा राजकीय चिकित्सालयों के रिक्त दरों को भरवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही अनूपगढ़ को जिला बनवाना,किसानों की 6 ए की समस्या को हल करवाना,शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करना,रामङ्क्षसहपुर को उपपतहसील का दर्जा दिलवाना प्राथमिकता रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग