रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, कैनाल लूप क्षेत्र की समस्याएं हल करने की मांग
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). रेल संघर्ष समिति की ओर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। इसमें वाया कैनाल लूप रेल सुविधाओं में विस्तार के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर छायादार बड़ा शैड, सुलभ शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।
समिति संयोजक बलदेव सैन के नेतृत्व में आए नागरिकों ने स्टेशन मास्टर गौरव नारंग को सौंपे ज्ञापन मेे बताया कि जम्मू-जोधपुर गाड़ी को हनुमानगढ़ से डायवर्ट कर लूप कैनाल मार्ग (श्रीगंगानगर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़) होते हुए चलाया जाए। उन्होंने बताया कि जम्मू के लिए उस ट्रैक पर दो गाडिय़ां हैं। ऐसे में एक गाड़ी कैनाल लूप पर चलने से रेलवे के राजस्व में कई गुणा बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा ज्ञापन में श्रीगंगानगर-जैसलमेर ट्रेन को कैनाल लूप इलाके के लिए बड़ी सौगात बताते हुए इसे दुबारा स्थायी रूप से चलाने, बीकानेर-अमृतसर वाया डेरा ब्यास गाड़ी शुरू करने व सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ चलने वाली सभी गाडिय़ों को रेवाड़ी तक बढ़ाने की मांग भी की गई। मौके पर समिति के सचिव अरुण कौशिक, कोषाध्यक्ष ललित बंसल, नरेश मित्तल, अंकुर छाबड़ा, बिहारीलाल गुप्ता, पूर्व पार्षद जयदयाल यादव, चन्नी जैन, किशनलाल रेगर, सुखपाल करणपुरी, लच्छीराम सोनी, जोगेंद्रपाल बिलंदी व विक्की ठक्कर आदि मौजूद थे।
प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री हो रहे परेशान
संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर काफी रोष जताया। ज्ञापनदाताओं ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश गाडिय़ों को प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा किया जा रहा है लेकिन शैड नहीं होने से गर्मी में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में प्लेटफार्म नंबर दो पर बड़ा शैड व एक सुलभ शौचालय की मांग मुख्य रूप से की गई।