16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौर ऊर्जा से जगमग होगा श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन

- पैनल और आवश्यक उपकरण गंगानगर पहुंचे

2 min read
Google source verification
solar panel

solar panel

- पैनल और आवश्यक उपकरण गंगानगर पहुंचे

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन जल्द ही उन चुंनिदा रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में शामिल होगा। जहां सौर ऊर्जा का प्रयोग कर बिजली बचाई जाएगी। सौर ऊर्जा के लिए सौलर पैनल और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति गंगानगर रेलवे स्टेशन पर हो चुकी है। जल्द ही संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि यहां पहुंच कर इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। सोलर पैनल रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय की छत पर रखवाए गए हैं। शुरूआत में इसकी क्षमता 16 किलोवाट होगी। सौर ऊर्जा को बिजली उत्पादन में बदलने के बाद धीरे-धीरे इसकी क्षमता में विस्तार किया जाएगा।

Video : पानी की पाइप टूटी, लोग हुए परेशान

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय की छत पर सूर्य का प्रकाश पर्याप्त है। छत पर पानी की कोई टंकी आदि नहीं होने के कारण सोलर प्लेटों पर सीधी धूप पड़ेगी और इससे विद्युत ऊर्जा में बदलने में आसानी होगी। बिजली की बढ़ती दरें देखकर रेलवे प्रशासन ने बीकानेर मंडल के कई स्टेशनों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने का निर्णय लिया है। इससे करीब पांच लाख रुपए सालाना बिजली की बचत होगी। सौर ऊर्जा बैटरियों में स्टोरेज की जाएगी और इसके साथ कनवर्टर भी लगाया जाएगा। शुरूआत में सिर्फ रेलवे स्टेशन के कार्यालयों और प्रतीक्षालय भवन में सौर ऊर्जा से रोशनी होगी। बेहतर परिणाम आने के बाद इसकी क्षमता में वृद्धि की जाएगी।

डेढ़ वर्ष की उम्र में स्केट्स बन गए साथी

आए हैं उपकरण

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सौर ऊर्जा के पैनल एवं अन्य उपकरण आए हैं। इन्हें प्रतीक्षालय की छत पर रखवाया गया है। जल्द ही इन्हें शुरू करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे।
- डीके त्यागी, स्टेशन अधीक्षक, श्रीगंगानगर।

Video : चाइनीज मांझा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन गिरफ्तार

Video : घर के गेट में फंसा भैंसा, निकालने में छूटा पसीना

बारह करोड़ रुपए घोटाले की जांच में एसीबी टीमों की दबिश

Video : नाले पर कब्जा, एक साल से सफाई नहीं