7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain In Rajasthan: बरसात में 40 हजार गेहूं से भरे बैग भीगे, मंडी में गेहूं के सड़ांध मारने से फैली बदबू

Rain In Rajasthan: राजस्थान के सूरतगढ़ क्षेत्र में आंधी के बाद बरसात हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया। नई धानमंडी में बरसाती पानी जमा होने से 40 हजार बैग गेहूं के भीग गए। मंडी में गेहूं के सड़ांध मारने से बदबू फैल गई।

2 min read
Google source verification
rain in rajasthan

राजस्थान के सूरतगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि तेज आंधी के बाद बरसात हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया। तेज आंधी से सूरतगढ़ सर्किल में करीब 70 विद्युत पोल व चार सिंगल फेज ट्रांसफार्मर टूट गए। जबकि नई धानमंडी में बरसाती पानी जमा होने से 40 हजार बैग गेहूं के भींग गए। शनिवार दोपहर तक टैंकरों की मदद से मजदूरों ने बरसाती पानी निकाला। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब बारह बजे तेज आंधी का दौर शुरू हुआ।

कुछ देर आंधी के बाद बरसात का दौर शुरू हुआ, जो अलसुबह तक रुक-रुककर जारी रहा। क्षेत्र में करीब 15 एमएम बरसात दर्ज हुई है। तेज आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में लगे करीब 70 विद्युत पोल व चार जगह सिंगल फेज के विद्युत ट्रांसफार्मर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए। वही, विद्युत निगम की ओर से करीब बीस जगह नए विद्युत पोल लगाए जा चुके हैं।

शेष जगह विद्युत पोल बदलने का कार्य जारी है। बरसात से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निचले हिस्सों में बरसाती पानी जमा हो गया। शहर के इन्दिरा सर्किल के पास सड़क किनारें बरसाती पानी एकत्रित होने से राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान नई धानमंडी में हुआ।

खुले में तथा निचले हिस्से में पड़े सरकारी व गैर सरकारी गेहूं से भरे करीब चालीस हजार बैग भींग गए। शनिवार सुबह कृषि उपज मंडी समिति के करीब बीस टैंकरों की मदद से मंडी में जमा बरसाती पानी को मजदूरों की मदद से निकाला गया। वही, मजदूर भींगे गेहूं से भरे बैग को सुरक्षित जगह रखकर सुखाने में जुटे रहे।

मंडी में गेहूं के सड़ांध मारने से बदबू फैल गई। नगरपालिका का नाला हो गया ओवरफ्लो, मंडी में घुसा पानी व्यापार मंडल सचिव मनोज सोमानी ने बताया कि नए बस स्टेण्ड रोड व नई धानमंडी की दीवार के पास नगरपालिका की ओर से बने नाले की नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। इस वजह से गंदा घुस गया। शनिवार सुबह मंडी के अंदर की तरफ का नाला बंद करवाया गया।

इसके बाद कृषि उपज मंडी समिति के टैंकरों की मदद से मंडी में बरसाती पानी निकाला गया। नगरपालिका को पूर्व में भी कई बार नाले की नियमित सफाई करने के लिए अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। शुक्रवार को हुई बरसात में नाला ओवरफ्लो हो गया। जिससे बरसाती व नाले का गंदा पानी मंडी में आ गया।

उन्होंने बताया कि मंडी में बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जाएगी। ताकि भविष्य में बरसाती पानी से कृषि जिंसों से भरे बैग ना भींग सके। नरमा की बिजान कार्य प्रभावित सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र सिंह कुलड़िया ने बताया कि तीन दिन पूर्व नरमा की बिजान की गई फसल बरसात की वजह से प्रभावित हो गई। क्षेत्र में करीब 15 एमएम बरसात हुई है। फसल खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने किसानों से नए सिरे से नरमे का बिजान करने की सलाह दी है।