3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 मेंबर अरेस्ट, प्रॉपर्टी डीलर के घर भेजी थी कारतूस

Rajasthan Crime: श्रीगंगानगर जिले में प्रॉपर्टी डीलर राजू कथूरिया के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कारतूस औरे एक पत्र भेजे थे।

2 min read
Google source verification
sriganganagar crime

Crime: लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 मेंबर अरेस्ट (फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। अग्रसेन नगर चौक इलाके में प्रॉपर्टी डीलर राजू कथूरिया के घर पर 27 मई की रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि घड़साना क्षेत्र के गांव 3 एसटीआर निवासी मनीष ओड राजपूत और राहुल नायक को प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने के लिए उसके घर पर कारतूस व लेटर रखने की वारदात में गिरफ्तार किया गया।

एसपी के अनुसार अब तक इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मनीष व राहुल ने दो करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने की साजिश में शामिल होकर कथूरिया को धमकाने के लिए लेटर व कारतूस भिजवाए थे। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के फरार सरगना अनमोल बिश्नोई, कार्तिक जाखड़ व अमन साईं के लिए काम करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि गिरोह के निर्देश पर उन्होंने कथूरिया के घर की रेकी की और फायरिंग में भूमिका निभाई।

घड़साना के अरुण धाणक की भूमिका भी उजागर

पूछताछ में सामने आया कि घड़साना निवासी अरुण धाणक ने मनीष और राहुल को बाइक से कुम्हारांवाली ढाणी तक पहुंचाया और फिरौती की रकम संबंधित खातों में जमा कराई। पुलिस के अनुसार इस संगठित गिरोह ने प्रदेश के कई जिलों में फिरौती, फायरिंग और तस्करी की वारदातें की हैं।

हवाला के जरिए विदेश भेजते फिरौती की रकम

एसपी यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हथियार, ड्रग्स, गोल्ड, हवाला, शराब व पासपोर्ट माफियाओं से जुड़ा है और तकनीकी उपकरणों की मदद से संगठित रूप से काम करता है। इस गिरोह के सदस्य भारत के अलावा कनाडा, अमेरिका, यूएई और यूरोपियन देशों में फरारी काट रहे हैं। इस प्रकरण में लॉरेंस, अनमोल, कार्तिक, मनीष, राहुल, अरुण सहित गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों को नामजद कर मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने बताया कि गैंग फिरौती की रकम हवाला के माध्यम से विदेशों में भेजता है। यह राशि हथियार खरीदने, गैंग के फरार सदस्यों की पैरवी, सुरक्षित पनाहगाह और संपत्तियां अर्जित करने में उपयोग होती है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग