28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकाया वसूली,छीजत में सुधार और बिजली चोरी पर करें सख्ती: कस्वां

-उपभोक्ताओं के फोन उठाएं और समस्याओं का करें निस्तारण

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.जोधपुर डिस्कॉम के बीकानेर संभाग के मुख्य अभियंता के. के. कस्वां ने गर्मी के मौसम में विद्युत तंत्र को दुरुस्त कर अच्छी गुणवत्ता की विद्युत सप्लाई करने,बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने और बिजली चोरी पर सख्ती की हिदायत दी है। वे शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधिकारियों को बैठक ले रहे थे।मुख्य अभियंता कस्वां ने कहा कि यदि इसमें किसी कर्मचारी या अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को कहा कि उपभोक्ताओं के फोन उठाएं और उनकी समस्या सुनकर त्वरित निस्तारण किया जाए। किसी भी उपभोक्ता का उनके पास फोन नहीं आना चाहिए।
  • मुख्य अभियंता ने कहा कि सप्ताह भर पहले आए तूफान के बाद क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को दुरुस्त किया गया है। विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग कर विभागीय नियमों के अनुसार विद्युत तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष तथा अप्रेल और मई माह की राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। वसूली के लिए अभियान चलाया जाए और समय पर बिल जारी कर राशि की वसूली की जाए।

पीक ऑवर्स में काम के नाम पर कट नहीं लगाएं

  • गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत तंत्र के व्यापक रख-रखाव का आदेश दिया गया। विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान कार्य नहीं करने और कार्य की सूचना पूर्व में ही उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही,फर्म के प्रतिनिधियों को कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। जहां आवश्यक हो, वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने और फीडरों का पृथक्करण करने का भी प्रावधान किया गया है।

विद्युत चोरी पर सख्ती से कार्रवाई की जाए

  • श्रीगंगानगर वृत्त में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस टीमों को सतत रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की खराब स्थिति को देखते हुए अभियान चलाकर उन्हें शीघ्र बदला जाए। विभाग ने यह भी तय किया कि नए विद्युत कनेक्शनों के आवेदन अब ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही स्वीकृत होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सोलर सिस्टम लगवाने पर फोकस करें

  • मुख्य अभियंता ने कर्मचारियों के लंबित सेवा प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने और प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सोलर सिस्टम लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की हिदायत दी। इस योजना में पंजीकृत वेंडर्स के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता वी.आई.परिहार, अधिशासी अभियंता, (शहर) बी. के. कालरा, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) भवानी सिंह, अधिशासी अभियंता (अनूपगढ) मनोज देवड़ा, लेखाधिकारी लोकेश बंसल तथा सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) जितेन्द्र तनेजा के साथ-साथ वृत्त के सभी सहायक अभियंताओं ने भाग लिया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग