27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

-राहत: रोडवेज कार्मिकों को रात्रि भत्ता अंतर राशि का भुगतान शुरू

-श्रीगंगानगर आगार के 900 सेवानिवृत कार्मिकों को 3.10 करोड़ रुपए का भुगतान -राज्य भर के 52 आगार डिपो के कार्मिकों को मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.राजस्थान रोडवेज के श्रीगंगानगर सहित 52 आगार डिपो के वर्तमान और सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए राहत की खबर है। उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में रोडवेज कार्मिकों को रात्रि बहिर्गमन अंतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस भुगतान के लिए कार्मिकों को लंबा इंतजार करना पड़ा और कई साल तक न्यायालय के चक्कर लगाने पड़े थे।
  • श्रीगंगानगर आगार में वर्ष 1997 से 2040 तक सेवानिवृत्त होने वाले लगभग 900 कार्मिकों को इस भुगतान का लाभ मिलेगा। रोडवेज मुख्यालय जयपुर की ओर से वर्ष 2035 तक सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के लिए अब तक कुल 3 करोड़ 10 लाख रुपए का फंड जारी किया है। इसमें से वर्ष 2030 तक सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 2.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि मुख्यालय के आदेशानुसार इसी सप्ताह तक वितरित की जा रही है।

कार्मिकों के पक्ष में हुआ था निर्णय

  • यह मामला एटक न्यायालय में ले गया था। कोर्ट से एटक के पक्ष में निर्णय होने पर रात्रि अलाउंस की अंतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस निर्णय से प्रदेशभर के रोडवेज कार्मिकों को लाभ हुआ है। राज्य में 52 आगार डिपो हैं और इनमें बड़ी संख्या में कार्मिकों को लाभ मिलेगा। अनुमान है कि राज्य भर में करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान कार्मिकों को किया जाएगा।

निगम को अब इन कार्मिकों को ढूंढना पड़ रहा

  • सेवानिवृत्त व स्थानांतरित हुए रोडवेज कर्मचारियों को अब उनके बकाया का भुगतान किया जा रहा है। इन कर्मचारियों का पता लगाकर भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इस भुगतान में वर्तमान और सेवानिवृत कार्मिक शामिल हैं। सेवानिवृत्त कार्मिकों को अपना बैंक खाता नंबर, पहचान पत्र एवं सेवानिवृत्ति आदेश की कॉपी आगार कार्यालय में जमा करवाने के लिए कहा गया है।

भुगतान प्राप्त कर सकते हैं

  • इस भुगतान में वर्तमान और सेवानिवृत्त कार्मिक शामिल हैं। सेवानिवृत कार्मिक अपना बैंक खाता नंबर,पहचान पत्र एवं सेवानिवृत्ति आदेश की कॉपी आगार कार्यालय में जमा करवा कर अपना भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
  • -नरेंद्र चौधरी,मुख्य प्रबंधक,श्रीगंगानगर आगार।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग