
रायसिंहनगर से अजमेर के लिए बस सेवा शुरू
-अनूपगढ़ आगार से हो रहा है बस का संचालन
-अनूपगढ़-अजमेर बस सेवा बंद होने पर राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद रोडवेज प्रशासन आया हरकत में
अनूपगढ़.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अनूपगढ़ आगार की ओर से रायङ्क्षसहनगर से अजमेर के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है। अनूपगढ़ आगार के मुख्य समय पालक सुंदरपाल ङ्क्षसह गिल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लोगों की मांग पर यह नई बस सेवा अनूपगढ़ आगार ने शुरू की है। इससे रायङ्क्षसहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रावला आदि क्षेत्र के लोगों को अजमेर जाने के लिए सुविधा मिल सकेगी।
यह बस पहले सुबह साढ़े सात बजे अनूपगढ़ से चलकर रायङ्क्षसहनगर जाएगी तथा इसके बाद रायङ्क्षसहनगर से अनूपगढ़ आएगी तथा सवा 1० बजे अनूपगढ़ से चलकर वाया बीकानेर होते हुए अजमेर जाएगी। यह बस रात लगभग दस बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में दूसरे दिन यह बस दोपहर एक बजे अजमेर से रवाना होकर रात पौने आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी तथा 8 बजे बीकानेर से चलकर रात्रि करीब 11 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी। ज्ञात रहे कि लगभग सवा माह पूर्व रोडवेज के स्थानीय प्रशासन ने अजमेर जाने वाली रात्रिकालीन बस को बंद कर दिया था। इससे अजमेर मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।
Published on:
05 Jan 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
