
-राजस्थान रोडवेज के 52 डिपो सर्वर से जुड़े
-बसों के ब्रेक डाउन में आएगी कमी
श्रीगंगानगर.
राजस्थान रोडवेज के गंगानगर स्टोर को भी अब ऑन लाइन कर दिया गया है। इससे बसों के लिए स्पेयर पार्ट्स मंगवाने में आसानी होगी, वहीं रोडवेज के खर्चे में भी कमी आएगी। राजस्थान रोडवेज के 52 डिपो के सर्वर से जुडऩे से अब स्पेयर पार्ट्स की हर डिटेल ऑनलाइन होगी। किस स्टोर में कौनसा स्पेयर पार्ट मौजूद है और किस सामान की खरीददारी की जानी है, यह सब कम्प्यूटर पर दिखाई देगा। इस नई व्यवस्था में यह फायदा होगा कि एक आगार अपने पड़ोसी आगार से कोई भी पार्ट्स मंगवा सकेगा। इससे बसों के ब्रेक डाउन में भी कमी आएगी।
वर्तमान में स्पेयर पार्ट्स के लिए हैड ऑफिस के संबंधित इंचार्ज को मेल करनी पड़ती थी। पाट्र्स की खरीद में देरी होने के कारण यह बसें आगार में खड़ी रहती थी। सर्वर से जुडऩे के लिए अब स्पेयर पाट्र्स बस के नम्बर से अलॉट होगा। राजस्थान रोडवेज के अजय मीणा ने बताया कि स्टोर के ऑनलाइन होने से वर्कशॉप में रोडवेज बसों की मरम्मत में भी तेजी आएगी।
वेतन और भत्तों की जानकारी ऑनलाइन
राजस्थान रोडवेज की ओर से कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए पे-मैनेजर साफ्टवेयर तैयार करवाया गया है। इस पे-मैनेजर की टेस्टिंग की जा चुकी है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए रोडवेजकर्मी भुगतान, कटौतियों की जानकारी अब आनॅलाइन देख सकेंगे। अभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आगार कार्यालय में जाकर अपने वेतन और भत्तों की कटौती संबंधी जानकारी लेनी पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर के डवलप होने से रोडवेज के 22000 कर्मचारियों का फायदा होगा। खास बात यह है कि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी ऋण व अन्य किसी काम के लिए पे-स्लिप भी पे-मैनेजर के जरिए ऑनलाइन निकाल सकेंगे।
Published on:
14 Apr 2018 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
