24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुणेचे वाली गाड़ी नियमित चलाएं, प्लेटफार्म नंबर दो पर बढ़ें सुविधाएं

श्रीकरणपुर रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, कैनाल लूप रेल मार्ग पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
रुणेचे वाली गाड़ी नियमित चलाएं, प्लेटफार्म नंबर दो पर बढ़ें सुविधाएं

रुणेचे वाली गाड़ी नियमित चलाएं, प्लेटफार्म नंबर दो पर बढ़ें सुविधाएं

श्रीकरणपुर. रेल संघर्ष समिति की ओर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। इसमें श्रीगंगानगर-जैसलमेर वाया कैनाल लूप रेल के नियमित संचालन के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर छायादार बड़ा शैड, सुलभ शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।

समिति संयोजक बलदेव सैन के नेतृत्व में आए नागरिकों ने स्टेशन मास्टर हरिओम यादव को सौंपे ज्ञापन में श्रीगंगानगर-जैसलमेर ट्रेन के स्थायी संचालन की मांग की गई। बताया गया कि श्रीगंगानगर से रवानगी के उपयुक्त समय व कनेक्टिविटी के साथ इसका संचालन किया जाए तो बेहतर यात्री भार मिलने से रेलवे को इससे काफी राजस्व लाभ होगा। वहीं, यह ट्रेन रामदेवरा के श्रद्धालुओं के साथ कैनाल लूप इलाके के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। ज्ञापनदाताओं ने बीकानेर-श्रीगंगानगर-अमृतसर गाड़ी के संचालन को लेकर बनी अनिश्चितता दूर कर इसके जल्द संचालन की मांग की। मौके पर समिति के सहसंयोजक दुलीचंद मित्तल, सचिव अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, पेंशनर समाज के नरेश छाबड़ा, अधिवक्ता विनय गर्ग व ज्ञानचंद रस्सेवट आदि मौजूद थे।

प्लेटफार्म नंबर दो पर हो रही परेशानी

ज्ञापन में प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर भी मांग उठाई गई। ज्ञापनदाताओं ने कहा कि लंबी दूरी की अधिकांश गाडिय़ां प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी की जाती हैं लेकिन शैड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर दो पर एक सुलभ शौचालय की मांग मुख्य रूप से की गई।