
Jagjeet Singh
गजल सम्राट जगजीत सिंह की 76वी जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को सुखाडि़या सर्किल स्थित रामलीला मैदान में 'श्रीगंगानगर के जगजीत' संगीत संध्या कार्यक्रम में कलाकरों ने सुरों की महफिल सजाई। शहर के नामी कलाकारों नेजगजीतसिंह को स्वरांजलि देते हुए एक से बढ़कर गजल व गीत पेश कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस प्रशासन, राजस्थान पत्रिका, श्रीगंगानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ज्ञानाराम व पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी थे। पुलिस अधीक्षक कोटोकी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य काम कानून-व्यवस्था संभालना है लेकिन आज पुलिस प्रशासन ने संगीत में भूमिका निभाई है। पुलिस-प्रशासन के कार्मिक गजल संध्या का आंनद उठा रहे हैं। उनकी पत्नी गार्गी कोटोकी ने भी गजल पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी।
अतिथियों ने पत्रिका सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जगजीतसिंह के भतीजे विक्रमजीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। विक्रमजीत ने कहा कि उनके चाचा जगजीत सिंह के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन दिल को छू लेने वाला है। मेरी कोशिश रहेगी की चित्रासिंह यहां आए। कार्यक्रम में निंफिया ने 'ए दिले ना नादान आरजू क्या है जुस्तूज' पेश कर तालियां बटोरी। राजस्थान पत्रिका के शाखा प्रभारी विनोद इंदौरिया ने अतिथियों का आभार जताया। अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिह्न दिए गए।
दिखाया फन
आरडी बर्मन फैंस क्लब के सहयोग से वाद्ययंत्रों पर संगत के लिए मुम्बई, बीकानेर, अजमेर और लुधियाना से कलाकार आए। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी संगत की। मुम्बई के तबला वादक ताहिर हसन, तय्यब अली जान, चांद मोहम्मद सुलेमानी, मनोज आर्य, शैलेंद्र सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, मोहित नामदेव, धीरज भारती की टीम ने अपना फन दिखाया।
ये रहे सहयोगी
युवाम इंस्टीट्यूट, आर्य क्लासेज, श्रीआत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, आईएनआईएफडी, श्रीगुरुनानक गल्र्स कॉलेज, सेठ जीएल बिहाण शिक्षा न्यास सहित विभिन्न संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
