6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने मनाई होली-दीपावली एक साथ

Sanitation workers celebrated Holi-Deepawali together in the city council- सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में महेन्द्र काली की धमाकेदार जीत.

2 min read
Google source verification
नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने मनाई होली-दीपावली एक साथ

नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने मनाई होली-दीपावली एक साथ

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हुए रोचक मुकाबले में महेन्द्र काली निर्वाचित हुए है। काली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक चांवरिया को 169 वोटों से मात दी। रविवार को शाम सात बजे जैसे परिणाम आया तो नगर परिषद परिसर में होली दीपावली का उत्सव मनाया गया।

विजेता अध्यक्ष महेन्द्र काली को फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं समर्थकों ने गुलाल बिखेरा और एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटने का दौर भी चला।

पुलिस की निगरानी में नगर परिषद सभागार में मतदान रविवार सुबह साढ़े सात बजे से लेक शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए।

नगर परिषद के बाहर तीनों प्रत्याशियों की ओर से बड़े बड़े पंडाल भी लगाए गए ताकि मतदाता को वोटर लिस्ट से पर्ची बनवाई जा सके। चुनाव अधिकारी अमरसिंह झुंझ और संजय धारीवाल ने बताया कि कुल 1034में से 987 वोट पोल हुए। इसमें 7 वोट निरस्त पाए गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी महेन्द्र काली को ५६४ वोट मिले जबकि दीपक चांवरिया को ३९५ वोट प्राप्त हुए। वहीं तीसरे प्रत्याशी पूर्णराम को महज २१ वोट मिल पाए। इस प्रकार महेन्द्र काली को १६९ वोटों से विजयी घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष काली ने बताया कि सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को तत्काल दूर कराने का प्रयास रहेगा। जिन १४४ सफाई कर्मियों का प्रोबेशियन पीरियड पूरा हो चुका है उनको स्थायीकरण कराने की पहली प्राथमिकता रहेगी। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की इस यूनियन की शहर की सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका रहती है। इस यूनियन को पिछले चार सालों से अधिक समय में उमेश वाल्मीकि गुट का दबदबा रहा। लेकिन अब बंटी वाल्मीकि गुट ने धमाकेदार एंट्री कर करते हुए यूनियन पर अपना अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया। करीब एक सप्ताह पहले जिला वाल्मीकि सभा के चुनाव में बंटी गुट के रामशरण कोचर अध्यक्ष चुने गए थे। रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने बंटी के अलावा कोचर और काली को भी फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।