22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सट्टा किंग से अंकित भादू के नाम से मांगी 40 लाख की फिरौती

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/  

2 min read
Google source verification
Court verdict on electoral dispute

Court verdict on electoral dispute

कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज
श्रीगंगानगर. यहां दो जनों की हत्या के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर अंकित भादू के नाम से धमकियां देकर फिरौती मांगने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। हाल ही में सट्टा किंग राकेश नारंग को मैसेज व कॉल कर फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर गोली से उड़ाने की धमकी मिली है। इसको लेकर नारंग ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।


पुलिस ने बताया कि अंबिका सिटी निवासी राकेश नारंग पुत्र भजनलाल ने कोतवाली में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 मार्च से लेकर 12 अक्टूबर के बीच फाजिल्का पंजाब के अंकित भादू के नाम से फोन पर लगातार धमकी देकर चालीस लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। कुछ समय पहले व्हाट्सअप पर कॉल आई थी और इसके बाद मैसेज आया था।

अब ताजा मैसेज 12 अक्टूबर की शाम को आया था। जिसमें अंकित भादू के नाम से उससे 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और नहीं देने पर गोली से उडा देने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। राकेश नारंग ने बताया कि एफआईआर कराने के बाद अंबिका सिटी में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।


इनको मिल चुकी है गैंगस्टरों की धमकी
लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुरानी आबादी के जॉर्डन की हत्या 22 मई को मेटालिका जिम में ताबड़तोड़ फायरिंग करके की थी। इसके बाद शहर के अरोड़वंश बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष जोगेन्द्र बजाज और बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी को भी चौथ वसूली के लिए इस गैंग की ओर से धमकियां मिल चुकी हैं।

इस पर पुलिस प्रशासन ने इन दोनों को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए। दो दिन पहले ही फेसबुक पर लॉरेंस गु्रप के विशाल राजपूत नाम के युवक ने एक होमगार्ड जवान मनीष मय्यर को भी गोली मार देने की धमकी दी थी और राकेश नारंग को धमकी देने का मामला सामने आया है।


इनका कहना है
- राकेश नारंग को अंकित भादू के नाम से धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।
हनुमानाराम, थाना प्रभारी कोतवाली श्रीगंगानगर