
सूरतगढ़.
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत जल संरक्षण के लिए रविवार को अमृतं जलम् अभियान शुरू हुआ। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्सी ब_ल लेकर जोहड़ की खुदाई व सफाई कार्य किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जल संरक्षण का संकल्प भी लिया।
श्रमदानी बने चेंजमेकर
अभियान के दौरान हजारों श्रमदानी पत्रिका के चेंजमेकर अभियान से भी जुड़े। लोगों ने कहा कि जल संरक्षण के साथ ही हमारा चेंजमेकर कार्य प्रारंभ हो गया है।
...जुट गए श्रमदान में
जानकीदासवाला.
ग्राम पंचायत में राजस्थान पत्रिका के अभियान के तहत जोहड़ की खुदाई व सफाई का कार्य हुआ। इस कार्य की शुरूआत सरपंच मीरा देवी स्वामी ने मिट्टी का ब_ल भरकर की। सरपंच ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि गांव का जोहड़ अहम स्थान रखता है। जोहड़ साफ होगा, तो बरसात का पानी खराब नहीं होगा। इस मौके पर पूर्व पंच कमलेश शर्मा, चन्द्रपाल कस्वां, अन्नू, जगदीश गोदारा, नरेन्द्र, डूंगरराम लिम्बा, नीरज शर्मा, विष्णु, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जोहड़ की सफाई कार्य में श्रमदान किया।
खिलाडिय़ों की भी भूमिका
रामसिंहपुर.
मंडी की ग्राम पंचायत 59जीबी के गांव लालगढ़ में सरपंच राजवंत कौर मल्ली सरपंच राजवंत कौर मल्ली एवं एशियाई एथलेटिक पदक विजेता समरजीत सिंह मल्ली तथा ग्राम पंचायत गोमांवाली में सरपंच अर्जुनराम गोदारा व राजस्थानी गायक कलाकार कमल गोदारा व आस्टेलियन डांसर बहीरा चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वाटर वक्र्सों की साफ सफाई की गई। इस मौके पर लालगढ़ में एशियाई पदक विजेता समरजीतसिंह मल्ली व गोमांवाली में कमल गोदारा व बहीरा चौधरी ने बूंद-बूंद जल बचाने व जल स्रोतों की साफ सफाई रखने की शपथ दिलवाई। अभियान के दौरान रामसिंहपुर थानाधिकारी गोविन्दराम बिश्नोई, अनूपगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह मल्ली, करणीजी सघंर्ष समिति के संहयोजक राजू सैनी आदि ने श्रमदान किया। गोमांवाली पीएचसी के चिकित्सक अभिषेक शर्मा, लॉयन्स क्लब के अशोक, पूर्व सरपंच हेतराम गोदारा, सुखराम मेघवाल, चेतराम धायल, कृष्णलाल धीनारिया, रेखाराम गोदारा, रामलाल नाई, सुल्तानराम खालिया, हंसराज धायल आदि ने वाटर वक्र्स में सफाई कार्य किया।
पौधरोपण भी किया
रघुनाथपुरा.
राजस्थान पत्रिका के अभियान की शुरूआत अटल सेवा केन्द्र से हुई। अटल सेवा केन्द्र व गांव की गलियों में सफाई कार्य हुआ। ग्रामीणों ने पौधारोपण भी किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जोहड़ की खुदाई कार्य किया। इस मौके पर सरपंच कौशल्या सहारण, जल उप भोक्ता संगम अध्यक्ष जयपाल राव, महेन्द्र गिरी, ओमप्रकाश सहारण, सतीश शर्मा, कृष्ण सुथार, शिवलाल शर्मा, गोपाल शास्त्री, मदनलाल देहड़ू, सोनू बरोड़, गोविंद मेघवाल, शंकरलाल नाई, भागवन्ती देवी, इन्द्रा देवी, सोनादेवी आदि ने श्रमदान किया।
उमड़ा जनसैलाब
घड़साना.
राजस्थान पत्रिका के जल संरक्षण के लिए चलाए अमृतं जलम् अभियान में उपखंड के ग्राम पंचायत 2 जीएमबी के गांव 7 जीडी में ग्रामीणों के जनसैलाब ने सहयोग किया। वाटरवक्र्स परिसर व डिग्गियों की साफ सफाई की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विमला देवी मेघवाल व जिला उपप्रमुख नक्षत्रसिंह रमाणा ने की। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल, विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण महासभा संरक्षक मोहनलाल शर्मा, अरोडवंश सभा अध्यक्ष ब्रहम नागपाल, ट्रक यूनियन पूर्व अध्यक्ष गुलजार सिंह तथा मुस्लिम समाज के हाफिज सिराजुदीन थे।
अभियान को लेकर बड़ी संख्या में लोग कस्सी, बठ्ठल, कुल्हाड़ी आदि लेकर वाटरवक्र्स परिसर में पहुंच गए। पत्रिका के माध्यम से जनसमस्याओं का समाधान होने पर ग्रामीणों ने इसकी सराहना की। दुग्गल ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आगामी पीढियों के लिए पानी बचाया जाना जरुरूरी है। जल संरक्षित नहीं किया तो भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी। जिला उप प्रमुख रमाणा ने पत्रिका के इस अभियान पर साधुवाद देते हुए ग्रामीणों को जल बचत का संकल्प दिलाया। वार्ड पंच सुखमन सिंह, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष खेताराम मेघवाल व अवतार ढिल्लों आदि ने जलदाय विभाग परिसर तथा डिग्गियों में साफ सफाई के लिए श्रमदान किया।
Published on:
14 May 2018 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
