6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में खिलाड़ियों को मिलेगा अब प्रतिभा दिखाने का अवसर, 67वां राष्ट्रीय स्कूल खेलों का कैलेंडर जारी

Rajasthan News: प्रदेश और जिले में आयोजित होने वाली 67 वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताओं के लिए खेलों की सूची और कौन से खेल का आयोजन कहां पर होगा, इसका कैलेंडर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sports_.jpg

Rajasthan News: प्रदेश और जिले में आयोजित होने वाली 67 वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताओं के लिए खेलों की सूची और कौन से खेल का आयोजन कहां पर होगा, इसका कैलेंडर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किया है। आदेशों में बताया गया है कि 14 जुलाई 2023 में आयोजित 67 वीं स्कूली प्रतियोगिता के नियमों में सुधार करते हुए प्रतियोगिता शुरू होने से 40 से 60 दिन पहले सभी प्रकार की तैयारी करनी होंगी। तिथि जारी होने के बाद कोई संशोधन नहीं होगा। वहीं, युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित खेलों इंडिया स्कूल गेम्स में संशोधन किया जा सकता है, जो राज्य और जिला इस प्रतियोगिता से हटना चाहता है वो प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व सूचना विभाग को दे सकता है। प्रतियेागिता का आयोजन भारत के विभिन्न राज्यों में होगा।

यह भी पढ़ें : पहली बार राजस्थान के 50 जिलों में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, नए जिलों में भी बनाए एग्जाम सेंटर

नेशनल खेलों में खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
शिक्षा विभाग के उप-जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक कमल कुमार सहारण के अनुसार प्रतियोगिता में देश के कई क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग लेंगे,जो इस प्रतियोगिता में ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य स्तर में अव्वल रहे हैं,उनको खेलने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 ,अंडर -17 और अंडर-19 तक के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले से प्रतियोगिता में कई स्कूलों से एक से दो खिलाड़ी नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह खिलाड़ी ट्रायल में अभी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में ये खेल होंगे शामिल
प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल,जूडो, स्वीमिंग, वॉलीबॉल, सॉफ्टबॉल, हैंडबॉल, रग्बी, बेसबॉल, चैस, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, योगासन, स्केटिंग आदि खेल आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें : UGC ने जारी किए नए आदेश, अब शिक्षकों को करने होंगे ये दो जरूरी टेस्ट पास