11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चाबियां मिलते ही बोलीं बेटियां…’स्कूटी’ के रूप में मिला मेहनत का फल

-50 छात्राओं को दी गई स्कूटी - गल्र्स कॉलेज में मेघावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह  

2 min read
Google source verification
scooty distribution

scooty distribution

श्रीगंगानगर.

चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को मेघावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 50 छात्राओं को स्कूटी सौंपी गई। ये वे छात्राएं हैं, जिन्होंने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं सरकारी स्कूल में पढऩे के बाद सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लिया है। इन छात्राओं ने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। इन छात्राओं का चयन अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीकरणपुर और श्रीगंगानगर के सरकारी कॉलेजों से किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि सांसद निहालचंद, पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री मांगीलाल, भाजपा नेता हरभगवानसिंह बराड़, प्रदीप धरेड़, राजन सूद, पार्षद पवन गौड़ थे। अध्यक्षता चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की।

भूखण्डों को खुली बोली से बेचान करेगी यूआईटी

श्रीगेंगानगर. नगर विकास न्यास ने सद्भावनानगर, कुंज विहार विस्तार और सद़भावनानगर के सटे गड्ढा क्षेत्र के मुरब्बा नम्बर पच्चीस में भूखण्डों की खुली बोली से बेचान करेगी। यह निलामी नगर विकास न्यास कार्यालय में पच्चीस जून को सुबह सवा ग्यारह बजे रखी गई है। न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल ने बताया कि सद्भावनानगर में नौ आवासीय भूखण्ड, कुंज विहार में सात आवासीय भूखण्ड और मुरब्बा नम्बर पच्चीस में दस व्यवसायिक भूखण्डों की निलामी की जाएगी।

महिपाल ने दावा किया कि सद्भावनानगर और कुंज विहार विस्तार में रिहायश के लिए काफी लोगों ने खाली भूखण्डों की खरीदने की इच्छा जताई है, ऐसे में खुली बोली में इन भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह हाइवे से सटे मुरब्बा नम्बर पच्चीस में दस दुकानों के लिए खरीददारों के रिस्पॉंस मिलने लगा है। इन दुकानों का आवंटन भी अधिकतम बोलीदाता के पक्ष में किया जाएगा। ज्ञात रहे कि तीन साल पहले न्यास प्रशासन ने मॉडल टाऊन के तीन भूखण्डों का आवंटन बोली में किया था तब एक कॉर्नर के भूखंड के लिए बोलीदाताओं में इतनी प्रतिस्पर्धा हो गई कि यह भूखण्ड करीब एक करोड़ में विक्रय किया गया था।