
डांसिंग स्टार फिनाले में छाया श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर.
राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन के तत्वावधान में प्रदेश के सबसे बड़े मंच 'द डांसिंग स्टारÓ का फिनाले जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें एकल नृत्य की विभिन्न श्रेणियों में पचास से अधिक तथा समूह नृत्य की विभिन्न श्रेणियों में बीस से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। लोक समूह नृत्य श्रेणी में भी श्रीगंगानगर के कलाकारों ने छाप छोड़ी। इसमें कलाकरों के डांसिंग स्टेप्स को सबसे ज्यादा तालियां मिली। प्रथम रनर अप और द्वितीय रनर अप के पुरस्कारों पर भी श्रीगंगानगर ने कब्जा जमाया। उन्हें मुख्य अतिथि पत्रिका टीवी के सीईओ बीआर सिंह और पाई के हैड अमिताभ भार्गव ने सम्मानित किया।
ये रहे डांसिंग स्टार के निर्णायक :
क्लासिकल में संगीता सिंघल, मनीषा गुलयानी, श्वेता गर्ग और भारतीय लोक नृत्य में शालिनी भार्गव और संगीता सिंघल निर्णायक थीं। पश्चिमी नृत्य में किशनसिंह, विक्की मुद्गल, सुरेश पुरोहित, राकेश भंडारी, पंकज राव और मॉडल तथा एक्टर भावना मक्कड़ निर्णायक थे।
ये रहे विजेता
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर रंग जमा दिया। सोलो क्लासिकल में जयपुर की अनुकृति कुमावत विजेता रही। हर्षिता शर्मा प्रथम रनर अप तथा रिजवाना बानो और कर्णिका गोयल द्वितीय रनर अप रही। सोलो वेस्टर्न में जोधपुर के सुमित वर्मा विजेता रहे। जयपुर के नमन गुप्ता प्रथम रनर अप तथा उदयपुर की तनिशा मीणा द्वितीय रनर अप रहे। ग्रुप क्लासिकल में जयपुर का अनुकृति एंड गु्रप विजेता रहा।
इसी प्रकार कथक आस्तम उदयपुर प्रथम और जयपुर का मस्तानी ग्रुप सैकिंड रनरअप रहा।
समूह लोकनृत्य में जयपुर का भंगड़ा फ्रीक विजेता रहा। श्रीगंगानगर का एनिमा डांस ग्रुप प्रथम रनरअप तथा श्रीगंगानगर का ही कमल मक्कड़ डांस ग्रुप और जयपुर का रुनझुन गु्रप द्वितीय रनर अप रहा।ग्रुप वेस्टर्न में जोधपुर का अर्बन गु्रप विजेता रहा। अलवर का फॉरएवर प्रथम रनर अप तथा जोधपुर का रॉकस्टार ग्रुप द्वितीय रनर अप रहा। कार्यक्रम के दौरान जादूगर जितेंद्र सिंह की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। विजेताओं को नकद पुरस्कार तथा अन्य को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। ये पुरस्कार 5द्गड्ढह्म्ह्य.ष्शद्व की ओर से प्रायोजित हैं।
Published on:
31 Oct 2017 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
