16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भुजिया फैक्ट्री में आग से हड़कंप, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
fire in bhujia factory

fire in bhujia factory

श्रीगंगानगर.

शहर में एसएसबी रोड पर तीन ई छोटी गली नंबर एक में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भुजिया फैक्ट्री में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग से पड़ोसियों के घर तक लपटें पहुंच गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।

अण्डरपास में पानी भराव की समस्या ने करवाई तौबा

जवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि तीन ई छोटी एसएसबी रोड पर गली नंबर एक निवासी दिनेश कुमार पुत्र भगतराम अग्रवाल की एक मकान में भगत पापड़ के नाम से भुजिया फैक्ट्री चल रही है। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे फैक्ट्री में बिजली लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से वहां रखे खाद्य तेल और भुजिया में आग लग गई।

रेलवे ट्रैक में आई तकनीकी खामी, हादसा टला

आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। खाद्य तेल के पीपों में लगी आग पीछे की तरफ भी फैल गई। जिससे पड़ोसी के मकान में भी नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलने पर वहां आसपास के लोग जमा हो गए। आग पर नियंत्रण के लिए दो दमकल मौके पर पहुंची।

जन के धन का खर्च बताने में टालमटोल, नियम को लेकर अफसर ही नहीं एकमत

जवाहर नगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाकर दमकल के लिए रास्ता बनाया। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से खाद्य तेल,भुजिया और पापड़ आदि जल गए। आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री कर्मचारी व पड़ोसियों के बीच हाथापाई हो गई। पड़ोसियों का कहना था कि आग से उनका भी नुकसान हुआ है।

Read more news.....

कोर्ट ने पंचायत सहायकों को स्कूल से हटाकर ग्राम पंचायतों में लगाने के लिए कहा

ट्रकों की हड़ताल जारी, सब्जी व फलों पर असर

की-पैड मोबाइलों ने थामी इमरजेंसी फोन की घंटी

चंद्रग्रहण 27 को, धार्मिक आयोजनों पर पड़ेगा असर