
fire in bhujia factory
श्रीगंगानगर.
शहर में एसएसबी रोड पर तीन ई छोटी गली नंबर एक में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भुजिया फैक्ट्री में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग से पड़ोसियों के घर तक लपटें पहुंच गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।
जवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि तीन ई छोटी एसएसबी रोड पर गली नंबर एक निवासी दिनेश कुमार पुत्र भगतराम अग्रवाल की एक मकान में भगत पापड़ के नाम से भुजिया फैक्ट्री चल रही है। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे फैक्ट्री में बिजली लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से वहां रखे खाद्य तेल और भुजिया में आग लग गई।
आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। खाद्य तेल के पीपों में लगी आग पीछे की तरफ भी फैल गई। जिससे पड़ोसी के मकान में भी नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलने पर वहां आसपास के लोग जमा हो गए। आग पर नियंत्रण के लिए दो दमकल मौके पर पहुंची।
जवाहर नगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाकर दमकल के लिए रास्ता बनाया। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से खाद्य तेल,भुजिया और पापड़ आदि जल गए। आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री कर्मचारी व पड़ोसियों के बीच हाथापाई हो गई। पड़ोसियों का कहना था कि आग से उनका भी नुकसान हुआ है।
Read more news.....
Published on:
23 Jul 2018 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
