
एसपी गौरव यादव ने संभाली कमान, बनेगा आदर्श ट्रैफिक जोन
#SP Gaurav Yadav नए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का कहना है कि जिले को अपराध मुक्त और नशा मुक्त करना पहली प्राथमिकता हैं। यादव सोमवार को विधिवत रूप से काम करने के दौरान पुलिस की कार्यशैली के संबंध में अनुभव सांझा किए। बिगड़ी यातायात को सुधारने के लिए आदर्श ट्रैफिक जोन के रूप में काम करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हार्डकोर अपराधियों का अब विधिवत रूप से उपचार करेंगे। सभ्य समाज में हार्डकोर अपराधी अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे है तो उनकी धरपकड़ की जाएगी। उनकी हर मूवमेंट पर नजर रहेगी। इलाके में बढ़ते नशे के संबंध में पुलिस अधीक्षक यादव का कहना है कि नशे के तस्करों को शिकंजा कसने के लिए धरपकड़ के साथ साथ उनकी प्रोपर्टी को सीज करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। महिला अत्याचार के मामलों में अपराधी को सजा दिलाने तक पुलिस काम करेगी। रोजाना सड़क हादसों में हो रही मौतों के संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दुर्घटना होने के पीछे बड़ी वजह क्या हो रही है, इस वजह को अब ढूंढा जाएगा। किसी भी दुर्घटना होने पर घटना स्थल पर डिप्टी स्तर के अधिकारी खुद जाएंगे। वजह का पता करके उस एरिया में लोगों को जागरूकता करने की प्रक्रिया अपनाएंगे। दुर्घटना सामान्य हो या गंभीर लेकिन मानव जीवन बचाने के लिए आदर्श ट्रैफिक जोन के रूप में उन खामियों को दूर किया जाएगा जो अब तक सामने नहीं आ रही हैं। सिंचाई पानी के लिए पूर्व में पंजाब की नहरों पर सिंचाई अधिकरियों और पुलिस के संयुक्त जांच दल को फिर से गठित कर सिंचाई पानी की चोरी की रोकथाम की जाएगी।
Published on:
19 Feb 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
