6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैदी मां ने जेल में मनाया 1 साल के बेटे का जन्मदिन, जेल परिसर में गूंजा हैपी बर्थ-डे टू यू

सेंट्रल जेल में पहली बार एक महिला बंदी के बेटे का जन्म दिन मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बकायदा केक काटा गया। वहां मौजूद बंदियों एवं स्टाफ ने हैपी बर्थ डे टू यू सुखदीप कहा।

2 min read
Google source verification
photo_6210646843617032676_y.jpg

श्रीगंगानगर. सेंट्रल जेल में पहली बार एक महिला बंदी के बेटे का जन्म दिन मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बकायदा केक काटा गया। वहां मौजूद बंदियों एवं स्टाफ ने हैपी बर्थ डे टू यू सुखदीप कहा। इसके बाद केक और मिटाई का वितरण किया गया। जेल सूत्रों के अनुसार करीब ग्यारह माह पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत श्रीगंगानगर की जसविंद्र कौर को जेल दाखिल किया गया था। तब उसके साथ करीब एक माह का बेटा सुखदीप सिंह भी था। वह अपनी मां के साथ ही जेल में रह रहा है। इसी माह 26 जुलाई को सुखदीप सिंह एक साल का हो गया। जेल स्टाफ की ओर से जेल में बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए कहा गया।

इस पर जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने इसकी इजाजत दे दी। साथ ही बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए केक व मिठाई भी मंगाई गई। इसके बाद जेल में पुराने व नए गेट के बीच महिला बैरिक के सामने स्थित पार्क में बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सुखदीप से केक कटवाया गया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने बच्चे को केक खिलाया। जेल में बच्चे के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम को देख महिला बंदी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अन्य महिला बंदी भी काफी खुश नजर आईं। विदित रहे कि जेल में नवाचार किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ही एक महिला जेलकर्मी के विवाह से पूर्व उसकी घोड़ी पर निकासी निकाली गई थी। महिला बंदियों के लिए जेल में सिलाई सीखने के लिए सिलाई मशीनें लगवाई गई हैं।

जेल में नवाचार करते हुए एक महिला बंदी के बेटे का एक साल होने पर पहली बार पहला जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान महिला बंदियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जेल परिसर में ही केक काटकर जन्म दिन मनाया गया था।
अभिषेक शर्मा, जेल अधीक्षक श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का एक और तोहफा, 10 अगस्त से ‘आधी आबादी’ के हाथ में होगा स्मार्ट फोन

परिजनों से नहीं मंगाया सामान
जेलकर्मियों ने बताया कि महिला बंदी के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम के लिए परिजनों की ओर से कोई सामान आदि नहीं मंगवाया गया। बाहर से सामान लाने पर उसकी तलाशी सहित अन्य कई प्रक्रियों को अंजाम देना पड़ता है, इसलिए जेलकॉर्मिकों की ओर से ही सभी व्यवस्थाएं की गई थी। इस मौके पर सुखदीप की मां के अलावा बाहर से भी कोई नहीं आया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा रील्स बनाने का जुनून, अजीबो-गरीब हरकतों से राहगीर रह जाते हैं दंग