7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश बनी मुसीबत: श्रीगंगानगर के रंगमहल गांव में कच्चे मकान की छत गिरी, दंपती सहित 2 बच्चे घायल

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में शुक्रवार तड़के रंगमहल गांव में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई। इसमें एक दंपती और उनके दो बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Sri Ganganagar roof

दंपती सहित 2 बच्चे घायल (फोटो- पत्रिका)

Rain in Sriganganagar: सूरतगढ़ क्षेत्र में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। शुक्रवार तड़के रंगमहल गांव में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे एक दंपती और उनके दो बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए।


स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर लाया गया। चिकित्सक डॉ. संदीप सुथार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया है। बारिश के चलते इलाके में और भी कच्चे मकानों को खतरा बना हुआ है।


बरसात से उमस और गर्मी से मिली राहत


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को मेघ सूरतगढ़ शहर पर मेहरबान हुए। दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम करीब पांच बजे हल्की फुहारों के साथ बारिश की शुरुआत हुई, जो रात आठ बजे तेज बारिश में तब्दील हो गई। करीब डेढ़ तक मूसलाधार बरसात हुई। इससे पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।


मुख्य सड़कों पर भरा पानी


इस बार मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश के बाद लंबे समय से सावन सूखा ही जा रहा था। ऐसे में गुरुवार को आई झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। हालांकि, बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। देर रात्रि तक बिजली की चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहा। वहीं बीरमाना, सिद्धुवाला सहित अन्य गांवों में भी बरसात हुई।