11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर के गांव की इंदिरा कभी नहीं गई स्कूल! अब सिर्फ 2 साल में हासिल किया ये मुकाम

पंजाब की सीमा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली गांव की इंदिरा ने बीते दो साल में खास मुकाम हासिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sri_ganganagar_sadhuwali_village_indira.png

श्रीगंगानगर। पंजाब की सीमा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली गांव की इंदिरा ने बीते दो साल में खास मुकाम हासिल किया है। वह कभी स्कूल नहीं गई, लेकिन उनका उद्योग उन्हें सफलता के सोपान चढ़ा रहा है। उनके बनाए सॉफ्ट टॉयज की डिमांड विदेशों में हैं। आत्मनिर्भर बनने की उनकी यह यात्रा दो साल पहले ही शुरू हुई है, कोरोना काल में इंदिरा ने जिला परिषद से सॉफ्ट टॉयज मेकर एंड सेलर की ट्रेनिंग ली, उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने की पहल की।

यह भी पढ़ें : हिंदी भी नहीं बोल पाती थीं अंबामाता की शशिकला, आज सिखा रहीं कुकिंग, जानिए कैसे

महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह बनाए
इंदिरा ने अपने आसपास की महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह बनाकर इस हुनर की धार तेज की। लुधियाना और नई दिल्ली से कच्चा माल मंगवाकर महिलाएं अपने घर में ही सॉफ्ट टॉयज तैयार कर रही हैं। इन महिलाओं के बनाए टेडी बियर और हाथी हाथों-हाथ बिक रहे हैं। मेलों के जरिए भी इनके बनाए सॉफ्ट टॉयज की बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़ें : सरकारी खर्चे पर नेपाल जाएंगे झुंझुनूं के 128 वरिष्ठ नागरिक, हवाई जहाज से होगी यात्रा

गुणवत्ता पर फोकस किया
इंदिरा का कहना है कि मैंने हमेशा गुणवत्ता पर फोकस किया। हैंडीक्राफ्ट में तो रुचि हमेशा से ही थी, लेकिन इस हुनर को उद्योग में उतारने का तरीका ट्रेनिंग के बाद आया। महीने में 50 से 60 हजार रुपए आय होती है, गांव की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया है। मैं तो कभी पढ़ नहीं पाई, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ा रही हूं।