
किसके कहने पर तोडऩे लगे एक महीने पहले बनी नई सडक़
श्रीगंगानगर। सीवर लाइन बिछाई गई इलाके में अब दीपावली पर मुसीबत कम होने काम नहीं ले रही है। जवाहरनगर सैक्टर सात में पिछले महीने नगर विकास न्यास प्रशासन की ओर से तीन कारपेट सडक़ें बनाई गई थी, इन सडक़ों का भुगतान अब तक नगर विकास न्यास ने ठेका फर्म से नहीं किया है। लेकिन बुधवार को सीवर प्रोजैक्ट ठेका कंपनी के इंजीनियर श्रवण कुमार की अगुवाई में दल ने वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
ठेका कंपनी एल एंड टी के इंजीनियरों का कहना था कि गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है या नहीं इसलिए टेस्टिंग करना जरूरी है। इसके लिए सडकों पर चैम्बर हटाने के लिए यह सडक़ तोडनी होगी। इसका लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन इस कंपनी की टीम ने एक न सुनी और सडक़ की खुदाई शुरू कर दी। इस बीच जागरूक नागरिकों ने नगर विकास न्यास के अधिकारियेां से गुहार लगाई।
लेकिन न्यास के अधिकारियों ने इसे सीवर ठेका कंपनी का मामला बताकर टाल दिया। लेकिन जब अधिक दवाब पड़ा तो न्यास के एक्सईएन संदीप नागपाल ने स्वीकारा कि उन्होंने ही इन सडक़ों को तोडऩे की अनुमति दी थी, अनुमति सिर्फ मोबाइल पर बात के दौरान दी गई है। न्यास के इस अधिकारी ने दीपावली पर्व को देखते हुए एक बारगी वहां कामकाज रोकने के आदेश किए है। इधर, वार्ड पार्षद रामगोपाल यादव ने भी यूआईटी के एईएन मंगतराय सेतिया और एक्सईएन संदीप नागपाल सेइन सडक़ों की तोडफ़ोड़ पर रोक लगाने की गुहार की है।
Published on:
31 Oct 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
