
studying students
-स्टाफ सदस्यों का प्रवेश रोका
-गांव के युवाओं ने किया अध्यापन
श्रीगंगानगर.
गांव पन्नीवाली जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य का स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग के संबंध में मंगलवार को गांव के युवाओं ने विरोध का नया तरीका निकाला। इन लोगों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया, लेकिन विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित नहीं होने दिया। गांव के ही कुछ युवाओं ने बच्चों की पढ़ाई की बागडोर संभाल कर कक्षाओं में अध्यापन करवाया, लेकिन स्टाफ सदस्यों को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत खोथ ने बताया कि सादुलशहर ब्लॉक के गांव पन्नीवाली जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य इंदु डूमरा का स्थानांतरण रुकवाने के विरोध में ग्रामीण आंदोलनरत है, लेकिन मंगलवार को विरोध का नया तरीका निकाला गया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों का प्रवेश स्कूल में रोक दिया गया, लेकिन विद्यार्थी सामान्य दिनों की तरह स्कूल पहुंचे। इन्हें गांव के कुछ युवाओं ने पूरा दिन पढ़ाया।
शत-प्रतिशत रहा है परिणाम
ग्रामीणों का कहना है कि प्राचार्य के विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही विद्यालय को उत्कृष्ट स्वच्छता का राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था।
Published on:
31 Jul 2018 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
