
traffic police man
श्रीगंगानगर.
इस बार यातायात पुलिस अकेले ही शहर के आसपास मुख्य मार्गों व हाइवे पर गोधों के गले में रेडियम पट्टी नहीं बांधेगी। इस कार्य के लिए नगर परिषद कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। पिछली बार पुलिस की ओर से गोधों के गले में रेडियम पट्टी डालने के दौरान गोधों के वार से कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे। इसके चलते इस बार पुलिस ने इससे सबक लेते हुए नगर परिषद कर्मचारियों को साथ लेकर ही यह कार्य करने का निर्णय किया है। खासकर हाइवे पर काले गोधों को रेडियम पट्टी पहनाई जाएगी।
यातायात प्रभारी कुलदीप चारण ने बताया कि शहर व शहर के बार मुख्य मार्गों तथा हाइवे पर रात के समय काफी संख्या में गोधे घूमते हैं और कई बार तो ये सड़क पर बैठ जाते हैं। इससे हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। यदि रोड पर काला गोधा बैठ जाता है तो वह वाहन की लाइट में भी वह चालक को स्पष्ट दिखाई नहीं देता है। जब तक वह दिखाई देता है, तब तक वाहन काफी नजदीक पहुंच जाता है, जिससे वाहन गोधे से टकरा जाता है।
साथ रहेगी नगर परिषद की टीम
यह मामला यातायात सलाहकार समिति की बैठक में भी उठा था। इसको लेकर अधिकारियों ने अवगत कराया कि गोधों के गले में पट्टी बांधना मुश्किल कार्य है। पिछली बार गोधों के गले में पट्टी डालते समय दो-तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी और पुलिसकमी बाल-बाल बचे थे। मांग रखी गई कि गोधों के गले में पट्टी बांधने के लिए नगर परिषद की टीम को साथ भेजा जाए। इसको लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों को इस कार्य के दौरान साथ लेने के निर्देश दिए थे।
अब पुलिस की ओर से सूरतगढ़ रोड व पदमपुर रोड पर गोधों के गले में रेडियम पट्टी डालने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद को सूचना दी जाएगी और उनकी टीम को साथ लेकर ही पुलिसकर्मी वहां जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले गोधों के गले में पट्टी डालने के लिए कोई पुलिसकर्मी तैयार नहीं था, लेकिन अब नगर परिषद की मदद मिलने से यह कार्य सुचारु तरीके से किया जा सकेगा।
Published on:
30 Jun 2018 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
