10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारदार हथियार से हमला, ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का प्रयास

-झोपड़ी को लगा दी आग

2 min read
Google source verification
fight

धारदार हथियार से हमला, ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का प्रयास

घड़साना.

गांव 16 एलएम में कृषि भूमि को ठेके पर लेने के विवाद पर घरेलू रंजिश बन गई। पंचायत में मामला सुलटा लेने के बाद एक पक्ष ने खेत में घुस कर ढाणी को आग के हवाले कर दिया। कृषि उपकरण के धारदार औजार से लैस होकर एक जने पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर घायल पर आरोपितों ने जान से मारने के लिए ट्रेक्टर भी चढा दिया। लेकिन बाल-बाल बच गया। इस संबंध में पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Jordan murder case : दो साल पहले भी जिम में इसी तरह हुआ था मर्डर -

गंभीर घायल के भाई बुधराम बावरी ने लिखित शिकायत दी है। इसमें बताया गया है कि सोमवार को खेती के लिए उसके परिवार ने जमीन ठेके पर ली थी। ठेके पर जमीन लेने पर उसका ताऊ आसाराम बावरी तथा उसका परिवार नाराज हो गया। दिन में पंचायत भी हुई। आपसी बोलचाल भी पंचायत के दौरान हुई थी। बोलचाल की रंजिश को लेकर ताऊ आसाराम, श्रवणकुमार, माणकसर निवासी कृष्णलाल व प्रभूराम के अलावा चार अन्य रिश्तेदार सहित आठ आरोपितों ने ट्रेक्टर पर सवार होकर उनके ख्ेात में आकर हमला बोल दिया। ढाणी में उसका भाई लूणाराम बावरी आरोपितों के हत्थे चढ गया।

आरोपितों ने कस्सी, लाठी से वार कर लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की नीयत से तेज गति से लाकर ट्रेक्टर चढा दिया। लेकिन किसी तरह पेट को बचा कर पैरों से ऊपर होकर ट्रेक्टर निकल गया। आरोपित उसे मरा हुआ समझ कर फरार हो गए। पुलिस को देर रात को एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल लूणाराम की सांसें चल रही थी। पुलिस ने घायल लूणाराम को तत्काल राजकीय चिकित्सालय मे ंभर्ती करवाया। आरोपितों के खिलाफ प्राणघातक के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।