
स्टाइलिस्ट अंदाज में रहता था हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन
श्रीगंगानगर।
जिम में मारा गया हिस्ट्रीशीटर विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन को स्टाइलिस्ट अंदाज में रहना पसंद था। विशेषकर उल्टी टोपी उसकी पहचान थी। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से जाहिर होता है कि जॉर्डन को हुलिया बदलना भी अच्छा लगता था। कभी उसने दाढ़ी रखी तो कभी क्लीन शेव हुआ। कभी सिर पर बाल रखे तो कभी साफ करवा लिए। इतना ही नहीं जॉर्डन सुंदर दिखना चाहता था तथा खुद को फ रखने रखने के लिए जिम जाकर कसरत करना उसका आदत में शुमार था।
जॉर्डन विशेषकर स्पोट्र्स जूते तथा टोपी लगाना भी पसंद करता था। इसके टोपी लगाने का अंदाज भी कुछ अलग ही था। अधिकतर बार वह टोपी उल्टी ही लगाता था। इसके अलावा टोपी वाली टीर्शट पहनना भी उसे पसंद था। जॉर्डन को कपड़ों में कुर्ता पायजामा को ज्यादा तरजीह देता था। विशेषकर पठानी शूट से अच्छा खासा लगाव था। जॉर्डन का फ्रेंड सर्किल भी काफी बड़ा था। विशेषकर छात्रसंघ चुनाव में वह बढ ़चढ़कर हिस्सा लेता तथा अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार भी करता है। जॉर्डन के फेसबुक पेज पर उसकी व्यक्तिगत फोटो के बजाय ग्रुप फोटो ज्यादा हैं, इससे जाहिर होता है कि उसका युवाओं से अच्छा सपंर्क था।
यहां भी पढ़े
बस स्टेण्ड गेट से हटाई लोक परिवहन बसें - https://goo.gl/S8Cy8K
रेलवे स्टेशन चौक पर लगवाए सी.सी.टी.वी. कैमरे - https://goo.gl/DXqssk
आज शुरू होगा खेल, ज्ञान और कौशल का संगम - https://goo.gl/ex2a35
राजस्थान में इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री को घेरा -https://goo.gl/RPxB8j
पदोन्नति को लेकर ग्राम पंचायत और पंचायत समिति में काम-काज ठप -https://goo.gl/8SavnT
आसमान से बरसे अंगारे, तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा -https://goo.gl/TtRfuD
राजस्थान में यहां अलसुबह चला खूनी खेल, जिम में कसरत कर रहे हिस्ट्रीशीटर पर दागीं आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां - https://goo.gl/Kdp2U8
सोशल मीडिया पर था सक्रिय, फेसबुक पर हैं कई अकाउंट - https://goo.gl/ijDbjF
दो साल पहले भी जिम में इसी तरह हुआ था मर्डर - https://goo.gl/thFZCy
Published on:
23 May 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
