8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jordan murder case : स्टाइलिस्ट अंदाज में रहता था हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन

-उल्टी टोपी एवं पठानी कुर्ता पायजामा थे पसंदीदा

2 min read
Google source verification
jordan choudhary

स्टाइलिस्ट अंदाज में रहता था हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन

श्रीगंगानगर।

जिम में मारा गया हिस्ट्रीशीटर विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन को स्टाइलिस्ट अंदाज में रहना पसंद था। विशेषकर उल्टी टोपी उसकी पहचान थी। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से जाहिर होता है कि जॉर्डन को हुलिया बदलना भी अच्छा लगता था। कभी उसने दाढ़ी रखी तो कभी क्लीन शेव हुआ। कभी सिर पर बाल रखे तो कभी साफ करवा लिए। इतना ही नहीं जॉर्डन सुंदर दिखना चाहता था तथा खुद को फ रखने रखने के लिए जिम जाकर कसरत करना उसका आदत में शुमार था।

...और यहां व्यर्थ बह रहा है 'अमृत'

जॉर्डन विशेषकर स्पोट्र्स जूते तथा टोपी लगाना भी पसंद करता था। इसके टोपी लगाने का अंदाज भी कुछ अलग ही था। अधिकतर बार वह टोपी उल्टी ही लगाता था। इसके अलावा टोपी वाली टीर्शट पहनना भी उसे पसंद था। जॉर्डन को कपड़ों में कुर्ता पायजामा को ज्यादा तरजीह देता था। विशेषकर पठानी शूट से अच्छा खासा लगाव था। जॉर्डन का फ्रेंड सर्किल भी काफी बड़ा था। विशेषकर छात्रसंघ चुनाव में वह बढ ़चढ़कर हिस्सा लेता तथा अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार भी करता है। जॉर्डन के फेसबुक पेज पर उसकी व्यक्तिगत फोटो के बजाय ग्रुप फोटो ज्यादा हैं, इससे जाहिर होता है कि उसका युवाओं से अच्छा सपंर्क था।

यहां भी पढ़े

बस स्टेण्ड गेट से हटाई लोक परिवहन बसें - https://goo.gl/S8Cy8K

रेलवे स्टेशन चौक पर लगवाए सी.सी.टी.वी. कैमरे - https://goo.gl/DXqssk

आज शुरू होगा खेल, ज्ञान और कौशल का संगम - https://goo.gl/ex2a35

राजस्थान में इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री को घेरा -https://goo.gl/RPxB8j

पदोन्नति को लेकर ग्राम पंचायत और पंचायत समिति में काम-काज ठप -https://goo.gl/8SavnT

आसमान से बरसे अंगारे, तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा -https://goo.gl/TtRfuD

राजस्थान में यहां अलसुबह चला खूनी खेल, जिम में कसरत कर रहे हिस्ट्रीशीटर पर दागीं आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां - https://goo.gl/Kdp2U8

सोशल मीडिया पर था सक्रिय, फेसबुक पर हैं कई अकाउंट - https://goo.gl/ijDbjF

दो साल पहले भी जिम में इसी तरह हुआ था मर्डर - https://goo.gl/thFZCy