
श्रीगंगानगर में एकाएक बदला मौसम
श्रीगंगानगर। जिले में अब तक लू और भीषण गर्मी ने बुरा हाल कर रखा था लेकिन बुधवार दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओ के साथ साथ तेज अंधड़ आने लगा। हालांकि जिला मुख्यालय पर सूर्य देव के तेवर सुबह से दोपहर तक तीखे बने रहे। लेकिन दोपहर दो बजे के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली। इस मौसम के एकाएक मूड बदलने का नुकसान उन परिवारों में होने के आसार है जिनके यहां शादियों का कार्यक्रम है। उधर, खेतों में फसल काटकर अपने घरो की बजाय खेतों में रखने वाले किसानो ने इस मौसम को देखते हुए कृषि जिन्सों को घर जाने की तैयारी कर ली। दुपहरी में बाजार एरिया पर सन्नाटा पसरा रहा है।
इस गर्मी में कई लोगों के उल्टी दस्त की शिकायतें आने लगी है। मौसम में बदलाव को देखते हुए चिकित्सकों ने घर पर आराम करने की सलाह भी दी है। इधर, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने अस्पतालों में कूलर व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिपसेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात से सिर का भारीपन व अत्यधिक सिरदर्द होने लगता है। इसके अलावा अधिक प्यास लगाना, शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मिचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढऩा, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास का लगना व बेहोशी जैसी स्थिति का होना आदि लक्षण आने लगते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि लू तापघात से प्रभावित रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लेटा दिया जावे। रोगी को होश मे आने की दशा मे उसे ठण्डा पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पन्ना दें। प्याज का रस अथवा जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण के लिए मला जा सकता है। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिए यदि सम्भव हो तो उसे ठण्डे पानी से नहलाएं या उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पट्टियां रखकर पूरे शरीर को ढंक दें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक की शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है।
उन्होंने बताया कि यदि उक्त सावधानी के बाद भी मरीज ठीक नहीं होता है, तो उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्थान ले जाया जाए। सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने आम जन से अपील की है कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढक़ा हो। धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों से बचें, रेल बस आदि की यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही करें, बिना भोजन किये बाहर न निकलें।
Published on:
20 Apr 2022 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
