
photo
- देशव्यापी आंदोलन की रणनीति में बदलाव
श्रीगंगानगर.
किसान अब शहरों से हटाकर गांवों में नाके लगाकर शहर की दूध और सब्जी की सप्लाई रोकेंगे। यह निर्णय बुधवार को राष्ट्रीय किसान महासंघ से जुड़े किसान संगठनों की गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक में किया गया। किसान द्वारा उत्पादित किए गए दूध-सब्जी, अनाज को रोकने के लिए दस दिवसीय आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को यहां साझा किया गया।
गंगानगर किसान संघर्ष समिति प्रवक्ता संतवीर सिंह मोहनपुरा ने बैठक में बताया कि अब गांवों में लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। । ये कमेटियां बनाकर ग्रामीणों को शहर के लिए दूध और सब्जी नहीं बेचने के लिए समझाएंगे। साथ ही इसमें कहा गया कि अगर शहरवासियों को दूध और सब्जियों की आवश्यकता है, तो वे आसपास के गांवों से ले जा सकते हैं।
गंगानगर क्लब के पास बिकी सब्जी
गंगानगर क्लब से डीएवी स्कूल रोड पर बुधवार को भी सब्जी उत्पादक किसानों ने स्टॉल लगाकर सब्जी बेची। शहरवासियों ने यहां से निर्धारित मूल्य पर अपनी जरूरत की सब्जियां खरीदी।
दूध सप्लाई मजदूर यूनियन का समर्थन
जिला दूध सप्लाई मजदूर यूनियन का समर्थन किसान आंदोलन को दस जून तक जारी रहेगा। गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष स्वामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि गांवों से कोई भी दोधी दस जून तक दूध लाकर शहर में नहीं बेचेगा।
Read more news ...
Published on:
06 Jun 2018 08:44 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
