31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गांवों में लगाए नाके, रोक रहे दूध-सब्जी की सप्लाई

- शहर के प्रवेश रास्तों से नाके हटाए- गांवों में अपने उत्पाद निर्धारित रेट पर बेचेंगे किसान

2 min read
Google source verification
photo

photo

- देशव्यापी आंदोलन की रणनीति में बदलाव


श्रीगंगानगर.

किसान अब शहरों से हटाकर गांवों में नाके लगाकर शहर की दूध और सब्जी की सप्लाई रोकेंगे। यह निर्णय बुधवार को राष्ट्रीय किसान महासंघ से जुड़े किसान संगठनों की गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक में किया गया। किसान द्वारा उत्पादित किए गए दूध-सब्जी, अनाज को रोकने के लिए दस दिवसीय आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को यहां साझा किया गया।

जॉर्डन हत्याकांड : स्टूडेंट ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के पांच पदाधिकारी गिरफ्तार

गंगानगर किसान संघर्ष समिति प्रवक्ता संतवीर सिंह मोहनपुरा ने बैठक में बताया कि अब गांवों में लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। । ये कमेटियां बनाकर ग्रामीणों को शहर के लिए दूध और सब्जी नहीं बेचने के लिए समझाएंगे। साथ ही इसमें कहा गया कि अगर शहरवासियों को दूध और सब्जियों की आवश्यकता है, तो वे आसपास के गांवों से ले जा सकते हैं।

फल-सब्जी मंडी में हुई तनातनी, व्यापारी से मारपीट का आरोप

गंगानगर क्लब के पास बिकी सब्जी
गंगानगर क्लब से डीएवी स्कूल रोड पर बुधवार को भी सब्जी उत्पादक किसानों ने स्टॉल लगाकर सब्जी बेची। शहरवासियों ने यहां से निर्धारित मूल्य पर अपनी जरूरत की सब्जियां खरीदी।

समर्थन मूल्य पर बिके गेहूं का कब होगा उठाव

दूध सप्लाई मजदूर यूनियन का समर्थन
जिला दूध सप्लाई मजदूर यूनियन का समर्थन किसान आंदोलन को दस जून तक जारी रहेगा। गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष स्वामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि गांवों से कोई भी दोधी दस जून तक दूध लाकर शहर में नहीं बेचेगा।

Read more news ...

कम वोल्टेज से एसी तो दूर, कूलर-पंखे भी नहीं चल रहे

ट्रेफिक पुलिस का गैरों पर सितम, अपनों पर करम

संबंधित खबरें

फल-सब्जी विक्रेता किसानों पर गुस्साए, 'आंदोलन की आड़ में किया जा रहा परेशान'

Story Loader