
fault
जैतसर (श्रीगंगानगर).
कस्बे सहित आसपास के गांवों रविवार को हुई तेज बरसात के बाद सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर जंक्शन से करीब चार सौ मीटर पहले बरसात का पानी रेलवे लाइन को पार कर जाने के कारण रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण अनूपगढ़ से चलकर बठिण्डा को जाने वाली साधारण सवारी यात्री गाड़ी करीब चालीस मिनट तक खड़ी रही। वहीं सूरतगढ़ से अनूपगढ़ को जाने वाली साधारण सवारी यात्री गाड़ी करीब एक घंटा तक सरूपसर जंक्शन पर खड़ी रही।
घटनाक्रम अनुसार सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या सीएफ 26/08 से 26/09 के बीच बरसात का पानी रेलवे लाइन के नीचे की मिट्टी को हटाकर बह गया। जिसके कारण रेललाइन में झुकाव आ गया। जिसके चलते दोनों रेलगाडिय़ों को रेलमार्ग पर ही रोके रखना पड़ा। रेलमार्ग में तकनीकी खामी आने एवं रेलवे ट्रेक की मिट्टी हटने की जानकारी मिलने पर रेलवे की तकनीकी शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं आनन-फानन में ही मिट्टी एवं कंकर डालकर रेलमार्ग को अस्थाई रुप से दुरस्त किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारु कर दोनों रेलगाडिय़ों को रवाना किया गया।
उप कारागृह में बंद एक कैदी की तबीयत बिगड़ी
अनूपगढ़. केंद्रीय उप कारागृह में शनिवार रात एक कैदी की तबीयत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए इलाज के लिए श्रीगंगानगर रैफ र कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत ङ्क्षसह पुत्र करनैल ङ्क्षसह निवासी 14 के (45) अवैध शराब बेचने के मामले में जमानत जब्त होने पर केंद्रीय उप कारागृह में विचाराधीन है। गत रात्रि अचानक अस्थमा की बीमारी होने के कारण अमरजीत ङ्क्षसह की तबीयत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद अमरजीत को रैफ र कर दिया। जिला मुख्यालय पर इलाज के बाद अमरजीत ङ्क्षसह की तबीयत में सुधार हुआ है।
Published on:
22 Jul 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
