
demo pic
श्रीगंगानगर.
इलाके में वर्षा के बाद रविवार को सूरज ने फिर आंखें दिखाई। सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई लेकिन दोपहर होते होते सूरज आंखें दिखाने लगा। गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही वहीं शाम ढले लोग सड़कों पर निकले। शनिवार शाम तक बादलों के कारण सुहाना होता मौसम रविवार को पूरा दिन तीखापन लिए हुआ था। इसके चलते अवकाश बावजूद दिन में लोग घरों में दुबके रहे। अधिकतम 38.5 डिग्री और न्यूतनम-27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी सुबह 84 और शाम 53 प्रतिशत रही।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में आया यह बदलाव संभवत: इलाके में बनी मानसून टर्फ के अन्य इलाकों की ओर जाने से हुआ है, हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी मंगलवार तक इलाके में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। । विशेषज्ञ बताते हैं कि मानसून टर्फ के अन्य इलाकों का रुख करने से मौसम में रुखापन आया है लेकिन अब भी अगले 48 घंटे तक कुछ इलाकों में बूंदाबांदी का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां बताते हैं कि मानसून टर्फ अब फिरोजपुर, मेरठ, इलाहाबाद होते हुए असम की ओर जा रहा है। इससे मौसम में बदलाव आया है। अगले चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।
रेलगाड़ी के आगे कूदकर दी जान
पत्रिका. रायसिंहनगर. सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर लगातार दूसरे दिन एक और युवक ने जान दे दी। युवक की पहचान ठाकरी निवासी रमेश कुमार पुत्र मंगला राम के रूप मे हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Published on:
01 Jul 2018 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
