20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से तापमान गिरा, गर्मी से राहत

जिले में बुधवार सुबह कई जगह हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। बारिश के बाद हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikas meel

May 17, 2017

weather

weather

श्रीगंगानगर.

जिले में बुधवार सुबह कई जगह हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। बारिश के बाद हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को सुकून मिला। सुबह-सवेरे बारिश होने से खुले में सो रहे लोगों को बिस्तर समेट कमरों में जाना पड़ा।


बारिश रुकने के बाद भी देर तक बादलवाही रही। रोजाना की अपेक्षा गर्मी कम थी। इससे आम दिनों के अपेक्षा दिनभर अच्छी चहल-पहल रही। बाजारों में भी अपेक्षाकृत ज्यादा रौनक नजर आई। जिले में मिर्जेवाला में सुबह सात बजे से दस मिनट तक बारिश हुई। राजियासर, जैतसर, मोरजंडखारी, लालगढ़ जाटान, रीको सहित अन्य जगह बूंदाबांदी हुई। मंगलवार रात को भी एक बजे कुछ देर पानी बरसा था।


कई इलाकों में अच्छी बारिश से फसलों को लाभ हुआ है। नरमा-कपास की फसलें अभी शैशवावस्था में है, जिससे बारिश की बूंदें इन फसलों के लिए अमृत साबित हुई है। सावणी की अन्य फसलों में भी यह बारिश मददगार रहेगी। मौसम विज्ञान केन्द्र श्रीगंगानगर के प्रभारी एमएल रिणवा के अनुसार अंधड़ और बारिश पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है। इसमें बुधवार को अंतिम दिन था।

ये भी पढ़ें

image